Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung premium smartphone deals of Amazon Great Indian Festival Sale See list

Samsung के ये प्रीमियम फोन Amazon Sale में सबसे सस्ते, मौका नहीं चूकना चाहेंगे आप

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू हो रही है और इस दौरान मिलने वाली डील्स का खुलासा हो गया है। हम सबसे बड़ी छूट पर मिलने वाले Samsung Premium फोन की जानकारी यहां दे रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 08:33 AM
share Share
Follow Us on

एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स का जिक्र हो तो Samsung ने टॉप ब्रैंड के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। साउथ कोरियन टेक कंपनी के पास भारतीय मार्केट में भी बड़ा मार्केट शेयर है और अगर आपको भी Samsung के फोन पसंद हैं तो हम आपके लिए सबसे धाकड़ डील्स लेकर आए हैं। Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान Samsung के प्रीमियम फोन्स पर मिलने वाली डील्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं और इनमें से कुछ डील्स अभी से लाइव हो गई हैं।

Galaxy S24 Ultra 5G

सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भी बड़ी छूट पर खरीदने का मौका ग्राहकों को Amazon Sale में मिलेगा। Galaxy AI फीचर्स सपोर्ट और 200MP कैमरा सेटअप के साथ आने वाले इस फोन को 121,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। वहीं, बैंक ऑफर के साथ इस डिवाइस को 109,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:केवल ₹6,499 में 50MP कैमरा वाला Samsung फोन, Amazon Sale की डील अभी से लाइव

Galaxy Z Flip6 5G

सैमसंग का लेटेस्ट फ्लिप स्टाइल में फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहें तो इसके बैंक ऑफर के बाद 94,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में 50MP Flex-cam मिलता है और Galaxy AI फीचर्स तो मिलते ही हैं। यह डिवाइस IP58 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करता है।

Galaxy Z Fold6 5G

साउथ कोरियन ब्रैंड का टैबलेट स्टाइल में फोल्ड होने वाला लेटेस्ट डिवाइस Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही इसे गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है। इस डिवाइस को 149,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस में खरीदने का मौका ग्राहकों को Amazon पर मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:सस्ते में Galaxy S24 सीरीज के फीचर्स, लीक हो गई Samsung Galaxy S24 FE की कीमत

Galaxy S23 Ultra 5G

डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले और S-पेन सपोर्ट वाले सैमसंग के पिछले फ्लैगशिप फोन को 74,999 रुपये में लिस्ट किया जाएगा। वहीं, बैंक और कूपन ऑफर के चलते इस डिवाइस को 69,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर ऑर्डर किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें