Samsung Galaxy S सीरीज का नया फोन, लॉन्च से पहले सामने आई बड़ी जानकारी, बढ़ी यूजर्स की एक्साइटमेंट
सैमसंग गैलेक्सी S24 FE के कलर वेरिएंट लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। कंपनी इस फोन को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है। सैमसंग का यह फोन 12जीबी रैम और पावरफुल Exynos प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी S24 FE का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। लॉन्च से पहले DSCC के रॉस यंग ने इस अपकमिंग फोन के कलर वेरिएंट्स को लीक कर दिया है। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन को पांच कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रे, लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन और येलो में लॉन्च कर सकती है। कुछ दिन पहले आई लीक में इस फोन के लाइट ग्रीन कलर ऑप्शन को दिखाया गया था। इस फोटो से अंदाजा लगाया जा रहा है, सैमसंग के इस फोन में आपको 6.65 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
Exynos 2400प्रोसेसर के साथ आ सकता है फोन
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Exynos 2400 चिपसेट दे सकती है। गैलेक्सी S24 और S24+ में भी कंपनी यही चिपसेट ऑफर कर रही है। सैमसंग गैलेक्सी S24 FE 12जीबी रैम के साथ आ सकता है। ओएस के बारे में कहा जा रहा है कि फोन ऐंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है।
50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 8 या 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल हो सकता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला टेलिफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ आ सकता है। कंपनी इस फोन को 10 जुलाई को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट या फिर साल के आखिर में लॉन्च कर सकती है।
10 जुलाई को होगी गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और फ्लिप 6 की एंट्री
सैमसंग 10 जुलाई को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में इन दोनों फोन को लॉन्च करने वाली है। फीचर की बात करें, तो गैलेक्सी Z फोल्ड 6 में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ डाइनैमिक एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है।
फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। गैलेक्सी Z फ्लिप 6 की जहां तक बात है, तो आपको इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का डाइनैमिक एमोलेड 2x डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास आर्मर भी ऑफर कर सकती है। यह फोन भी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस हो सकता है। फोन में दिया जाने वाले मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।