Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio and airtel annual plan getting costlier from 3rd july last day to recharge with old tariff

रोज 2.5GB तक डेटा वाले धांसू प्लान, पूरे एक साल आराम, आज ही करा लें रिचार्ज, कल से लगेंगे 600 रुपये ज्यादा

एयरटेल और जिये के 365 दिन चलने वाले प्लान कल से 600 रुपये तक महंगे हो रहे हैं। ऐसे में आप आज ही प्लान को सब्सक्राइब करके एक साल तक टेंशन फ्री रह सकते हैं। इन प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस के साथ कई अडिशनल बेनिफिट भी मिलेंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 July 2024 08:27 AM
share Share
Follow Us on

जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) के कई सारे प्रीपेड प्लान 3 जुलाई से महंगे हो रहे हैं। ऐसे में अगर आप पुरानी कीमत पर पूरे एक साल डेटा और कॉलिंग का मजा लेना चाहते हैं, तो आज आपके पास आखिरी मौका है। इन दोनों कंपनियों के 365 दिन चलने वाले प्लान कल से 600 रुपये महंगे हो जाएंगे। ऐसे में आप आज ही प्लान को सब्सक्राइब करके एक साल तक टेंशन फ्री रह सकते हैं। इन प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस के साथ कई अडिशनल बेनिफिट भी मिलेंगे। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान में दिए जा रहे बेनिफिट्स के बारे में।

जियो का 2999 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान के लिए आपको तीन जुलाई से 3599 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप अपने 600 रुपये बचाना चाहते हैं, तो आज ही इ प्लान से रिचार्ज करा लें। मौजूदा प्लान की वैलिडिटी अगर बची है, तो भी आप इसे खरीद कर क्यू यानी शेड्यूल कर सकते हैं। अभी वाले प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद यह प्लान ऑटोमैटिकली ऐक्टिव हो जाएगा। प्लान में दिए जा रहे बेनिफिट्स की बात करें, तो प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है।

इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2.5जीबी के हिसाब से टोटल 912.5GB डेटा मिलेगा। एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है। जियो का यह प्लान जियो सिनेमा और जियो टीवी के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

एयरटेल का 2999 रुपये वाला प्लान
365 दिन चलने वाला एयरटेल का यह प्लान भी कल से महंगा हो रहा है। अगर आज आपने इसे सब्सक्राइब नहीं किया तो कल से आपको इसी प्लान के लिए 600 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। प्राइस हाइक के बाद कंपनी का यह प्लान सीधे 3599 रुपये का मिलेगा।

ये भी पढ़ें:फोटो के लिए वॉट्सऐप का गजब फीचर, 'Imagine me' टाइप करते ही होगा कमाल

बेनिफिट्स की बात करें, तो एयरटेल के इस प्लान में आपको रोज 2जीबी के हिसाब से टोटल 730जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। यह प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और फ्री कॉलिंग भी देता है। प्लान विंक म्यूजिक के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें