Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy Ring 2 may launch soon as support page goes live in many markets

अंगूठी रखेगी आपकी सेहत का ख्याल, Samsung Galaxy Ring 2 लॉन्च को तैयार

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग अपना नया स्मार्ट रिंग Galaxy Ring 2 लॉन्च करने को तैयार है। इस रिंग का सपोर्ट पेज कई मार्केट्स में लाइव हो गया है लेकिन फीचर्स लीक नहीं हुए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 05:25 PM
share Share
Follow Us on

सैमसंग ने वियरेबल मार्केट में अपना शेयर बढ़ाने के लिए स्मार्ट रिंग सेगमेंट में जुलाई, 2024 में कदम रखा था। ग्लोबल मार्केट में Galaxy Ring लॉन्च करने के बाद अब कंपनी इसके सक्सेसर के तौर पर Galaxy Ring 2 पेश करने जा रही है। इस वियरेबल का सपोर्ट पेज लाइव हो गया है, ऐसे में स्मार्ट रिंग को अगले साल की शुरुआत में मार्केट का हिस्सा बनाया जा सकता है।

नए गैलेक्सी रिंग मॉडल की जानकारी सैमसंग वेबसाइट से मिली है, जहां इसका सपोर्ट पेज लाइव हुआ है। MySmartPrice की रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी की आधिकारिक UK और स्विजरलैंड वेबसाइट पर Galaxy Ring 2 का सपोर्ट पेज दिखा है। इन वेबसाइट्स पर Galaxy Ring 2 के मॉडल नंबर SM-Q514 और SM-Q515 दिखे हैं। इसके ज्यादा फीचर्स सामने नहीं आए हैं लेकिन रिंग दो साइज वेरियंट्स में आएगी।

ये भी पढ़ें:Samsung यूजर्स को झटका! बेहतर चार्जिंग के लिए खर्च करने होंगे पैसे

दो अलग-अलग साइज में आएगी रिंग

सपोर्ट पेज से पता चला है कि नई Galaxy Ring 2 को साइज 14 और साइज 15 में लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब है कि कंपनी नए वियरेबल्स को ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाना चाहती है और रिंग पर फोकस कर रही है। कई अन्य मार्केट्स में भी नई स्मार्ट रिंग का सपोर्ट पेज लाइव हुआ है, जिनकी लिस्ट में UAE, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, चेक रिपब्लिक, फ्रांस, आयरलैंड और न्यू जीलैंड शामिल हैं। साफ है कि नई स्मार्ट रिंग दुनियाभर में लॉन्च की जाएगी।

आपको बता दें, सैमसंग ने भारतीय मार्केट में अक्टूबर में अपनी Galaxy Ring लॉन्च की है। इसे तीन कलर ऑप्शंस- टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम गोल्ड में लॉन्च किया गया है और साइज 5 से लेकर साइज 13 तक के बीच नौ साइज ऑप्शंस दिए गए हैं। इस रिंग को सैमसंग इंडिया वेबसाइट से 38,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:मौका! अब तक की सबसे कम कीमत पर 200MP कैमरा और AI फीचर्स वाला Samsung फोन

टाइटेनियम फिनिश वाली गैलेक्सी रिंग में ढेरों हेल्थ सेंसर्स दिए गए हैं और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा मल्टी-पर्पज बटन बैटरी लेवल की जानकारी देता है और यह रिंग स्लीप से लेकर हार्ट रेट और हेल्थ पैरामीटर्स को ट्रैक कर सकती है। नई Galaxy Ring 2 में कई अपग्रेड्स मिल सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें