Samsung Galaxy M05 का सपोर्ट पेज हुआ लाइव, 10 हजार रुपये से कम हो सकती है फोन की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी M05 जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री करेगा। फोन का सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लाइव हो गया है। कंपनी इस फोन को M04 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकती है। फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम रहने की उम्मीद है।
सैमसंग का नया फोन इंडियन मार्केट में एंट्री करने वाला है। यह अपकमिंग फोन Samsung Galaxy M05 है। फोन की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच माई स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि गैलेक्सी M05 का सपोर्ट पेज भारत में लाइव हो गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। लाइव हुए सपोर्ट पेज के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर SM-M055F/DS है। सपोर्ट पेज पर फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है।
कुछ दिन पहले इस फोन को BIS और Wi-Fi Alliance सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। BIS लिस्टिंग के अनुसार यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करेगा। वहीं, Wi-Fi Alliance में बताया गया था कि यह 2.4GHz और 5GHz वाई-फाई सपोर्ट के साथ आएगा। सैमसंग का यह फोन बजट सेगमेंट वाला होगा, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है। कंपनी इस फोन को मार्केट में गैलेक्सी M04 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करेगी। फिलहाल आइए जानते हैं गैलेक्सी M04 के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
गैलेक्सी M04 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 4जीबी रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसका सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फोन के फ्रंट में आपको 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
(Photo: promediateknologi)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।