Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi buds 6 active buds 6 Lite buds 6 Play featuring up to 38 hour battery life launched in global market

Redmi लाया 38 घंटे तक चलने वाले नए TWS इयरबड्स, मिलेगा जबरदस्त साउंड

ग्लोबल मार्केट में रेडमी के तीन नए TWS इयरबड्स की एंट्री हुई है। कंपनी के इन लेटेस्ट बड्स का नाम- Redmi Buds 6 Active, Redmi Buds 6 Lite और Redmi Buds 6 Play है। इन बड्स में 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी गई है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 07:57 PM
share Share

शाओमी के सब-ब्रैंड रेडमी ने ग्लोबल मार्केट में अपने तीन नए TWS इयरबड्स को लॉन्च किया है। कंपनी के इन लेटेस्ट बड्स का नाम- Redmi Buds 6 Active, Redmi Buds 6 Lite और Redmi Buds 6 Play है। कंपनी के नए बड्स 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। साथ ही इनमें आपको दमदार साउंड के लिए 14.2mm तक के डाइनैमिक ड्राइवर मिलेंगे। आइए डीटेल में जानते हैं इनके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
सबसे पहले बात करते हैं रेडमी बड्स 6 लाइट की। इन बड्स में आपको स्टेम और सिलिकॉन इयर टिप्स दिया जा रहा है। दमदार साउंड के लिए इनमें 12.4mm टाइटेनियम डायफ्राम ड्राइवर दिए गए हैं। यह 40dB तक के ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन के साथ आते हैं। इसके अलावा इनमें क्रिस्टल क्लियर कॉल क्वॉलिटी के लिए एआई नॉइज कैंसलेशन के साथ ड्यूल माइक्रोफोन दिए गए हैं। ये बड्स 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। वहीं, चार्जिंग केस के साथ इनकी बैटरी लाइफ 38 घंटे तक की हो जाती है।

रेडमी

रेडमी बड्स 6 प्ले की बात करें, तो इनमें आपको बिना स्टेम के इन-इयर डिजाइन देखने को मिलेगा। इसके सिलिकॉन इयरटिप्स का डिजाइन स्क्वेयर शेप वाला है। दमदार साउंड के लिए इनमें 10mm के डाइनैमिक ड्राइवर दिए गए हैं। साथ ही इनमें आपको एआई नॉइज रिडक्शन भी मिलेगा। इनकी बैटरी लाइफ 36 घंटे तक की है। खास बात है कि 10 मिनट की चार्जिंग में ये 3 घंटे तक का प्लेबैक ऑफर करते हैं।

ये भी पढ़ें:8MP के मेन कैमरा वाला नया पैड, मिलेगी 15W चार्जिंग, जल्द हो सकता है लॉन्च

रेडमी बड्स 6 ऐक्टिव की जहां तक बात है, तो इनमें Xiaomi Acoustic Lab के ट्यून्ड 14.2mm के डाइनैमिक ड्राइवर लगे हैं। ये जबरदस्त साउंड और डीप बेस ऑफर करते हैं। इनमें आपको Spatial Audio का भी सपोर्ट मिलेगा। कॉलिंग के लिए इनमें एआई नॉइज कैंसलेशन और ड्यूल माइक दिया गया है। रेडमी के तीनों नए बड्स में कनेक्टिविटी के लिए गूगल फास्ट पेयर के साथ ब्लूटूथ 5.4 दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें