Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy F55 5G with 50MP camera to launch on 27th may Price also teased

50MP सेल्फी कैमरा वाला नया Samsung फोन, खुश कर देगी Galaxy F55 5G की कीमत

सैमसंग अपनी F-सीरीज का नया स्मार्टफोन Galaxy F55 5G पहले 17 मई को लॉन्च करने जा रहा था और अब इस फोन को 27 मई को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत भी सामने आ गई है और यह मिडरेंज प्राइस पर मार्केट का हिस्सा बनेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानMon, 20 May 2024 10:18 PM
share Share

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung पिछले सप्ताह Galaxy F55 5G स्मार्टफोन 17 मई को लॉन्च करने को जा रहा था लेकिन अचानक इसका लॉन्च टाल दिया गया। अब कंपनी ने ना सिर्फ इसकी नई लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है, बल्कि इसके फीचर्स से भी पर्दा उठाया है। कंपनी नए F-सीरीज डिवाइस को मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाने जा रही है और यह फोन लेदर बैक पैनल डिजाइन के साथ आएगा।

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर सैमसंग इंडिया ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें कंपनी ने ना सिर्फ Samsung Galaxy F55 5G के लॉन्च की डेट कन्फर्म की, बल्कि लॉन्च से पहले खुद बता दिया है कि इस डिवाइस की कीमत क्या रहने वाली है। Galaxy F55 5G को भारतीय मार्केट में अब 27 मई को लॉन्च किया जाएगा और कंपनी ने इसकी कीमत 2x,999 रुपये टीज की है।

ये भी पढ़ें:क्या आपके पास है इस बैंक का कार्ड? ₹14,000 सस्ते में खरीद सकते हैं Samsung फोन

मिडरेंज प्राइस पर मिलेगा नया Samsung फोन

Samsung Galaxy F55 5G को भारतीय मार्केट में ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीद पाएंगे, जहां इससे जुड़ी माइक्रोसाइट अभी से लाइव हो चुकी है। इतना कन्फर्म है कि फोन की शुरुआती कीमत अधिकतम 29,999 रुपये हो सकती है और 20 हजार रुपये से 30 हजार रुपये के बीच होगी। हालांकि, संभव है कि यह डिवाइस का इफेक्टिव प्राइस हो जिसमें लॉन्च ऑफर्स शामिल होंगे।

 

ये भी पढ़ें:₹10,000 से कम में मिल रहे जबरदस्त 5G फोन, Samsung और Nokia सब लिस्ट में

Galaxy F55 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस

लीक्स और टीजर्स की मानें तो नए डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला sAMOLED+ डिस्प्ले मिलेगा। दमदार परफॉर्मेंस के लिए यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा और 12GB तक रैम ऑफर करेगा। बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP मेन लेंस के साथ 50MP सेंकेंडरी सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर मिलेगा।

नए Galaxy F55 5G में 50MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। 45W फास्ट चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी के अलावा यह फोन 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स ऑफर करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें