Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy f16 5g spotted on benchmarking platform geekbench launch expected soon

Samsung ला रहा गैलेक्सी F सीरीज का नया फोन, गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, जल्द हो सकता है लॉन्च

गीकबेंच डेटाबेस के अनुसार सैमसंग के इस फोन का मॉडल नंबर SM-E166P है। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में फोन को 678 पॉइंट मिले है। वहीं, मल्टी-कोर टेस्ट में इसका स्कोर 1902 पॉइंट का रहा। फोन के फीचर गैलेक्सी A16 5G जैसे हो सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on

सैमसंग अपनी गैलेक्सी F सीरीज के नए फोन- Galaxy F15 5G को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच माई स्मार्ट प्राइस ने इस अपकमिंग फोन को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देख लिया है। गीकबेंच डेटाबेस के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर SM-E166P है। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में फोन को 678 पॉइंट मिले है। वहीं, मल्टी-कोर टेस्ट में इसका स्कोर 1902 पॉइंट रहा। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन M16XM मदरबोर्ड से लैस होगा। इसमें कंपनी Mali G57 MC2 GPU के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर ऑफर करने वाली है।

माना जा रहा है कि फोन का प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 हो सकता है। फोन 8जीबी तक की रैम के साथ आता है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। गैलेक्सी F16 5G के साथ कंपनी Galaxy M16 5G को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल में इसे BIS सर्टिफिकेशन मिला है। उम्मीद की जा रही है कि गैलेक्सी F और M सीरीज के ये फोन फीचर्स के मामले में काफी हद तक गैलेक्सी A16 5G जैसे हो सकते हैं।

गैलेक्सी A16 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में तीन रियर कैमरे दे रही है।

ये भी पढ़ें:डैमेज प्रूफ बॉडी वाले 5G फोन पर 2599 रुपये तक का डिस्काउंट, मिलेगा 64MP कैमरा

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें