Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo f27 pro plus 5g available with up to rupees 2599 off on flipkart

डैमेज प्रूफ बॉडी वाले 5G फोन पर 2599 रुपये तक का डिस्काउंट, मिलेगा 64MP कैमरा, चार्जिंग 67W की

ओप्पो F27 प्रो+ 5G फ्लिपकार्ट की डील में बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। आप इस फोन को 2599 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर तगड़ा कैशबैक भी दिया जा रहा है। यह फोन एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपका हो सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on

20 से 25 हजार रुपये की रेंज में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो ओप्पो F27 प्रो+ 5G आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि फ्लिपकार्ट की खास डील में आप इस फोन को बेस्ट ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 2599 रुपये है। डील में आप फोन को 2599 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन करना होगा।

फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 24,050 रुपये तक सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। कंपनी इस फोन में डैमेज-प्रूफ 360 डिग्री आर्मर बॉडी के साथ कई धांसू फीचर दे रही है। आइए जानते हैं डीटेल।

ओप्पो

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 2412 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का 3D कर्व्ड OLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में कंपनी गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी दे रही है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट मिलेगा। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है।

ये भी पढ़ें:8GB रैम और 50MP के कैमरा वाला नया फोन, डिस्प्ले 120Hz का, कीमत मात्र ₹6999

वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। ओप्पो का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14.0 पर काम करता है। फोन की एक और खास बात है कि यग IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें