Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy F16 5G Price in India Tipped come in 15000 rupees segment 8GB RAM powerful processor launch soon

₹15 हजार से कम में आ रहा Samsung का धांसू 5G स्मार्टफोन, फरवरी में हो सकता लॉन्च

Samsung Galaxy F16 हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और कीमत को टिपस्टर ने लीक कर दिया है। पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन देश में इसी महीने लॉन्च होगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होने की उम्मीद है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
₹15 हजार से कम में आ रहा Samsung का धांसू 5G स्मार्टफोन, फरवरी में हो सकता लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी F सीरीज से जुड़ी डिटेल्स लगातार लीक हो रही हैं। खबर है कि इस सीरीज के तहत कंपनी Samsung Galaxy F16 और Samsung Galaxy F06 को पेश करने वाला है। हालांकि ब्रांड ने अभी तक सटीक लॉन्च तिथि का खुलासा नहीं किया है, लेकिन Galaxy F16 हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और कीमत को टिपस्टर ने लीक कर दिया है। पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन देश में इसी महीने लॉन्च होगा।

लीक की मानें तो अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी F16 मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होने की उम्मीद है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। गैलेक्सी F16 के गैलेक्सी A16 5G के रीब्रांडेड वर्जन होने की संभावना है।

भारत में Samsung Galaxy F16 की कीमत (संभावित)

टिपस्टर देबयान रॉय (@Gadgetsdata) ने एक्स पर गैलेक्सी एफ16 की प्राइस रेंज का सुझाव दिया है। पोस्ट के अनुसार, हैंडसेट की कीमत भारत में 15,000 रुपये से कम होगी। बता दें कि गैलेक्सी A16 को भारत में अक्टूबर 2024 में 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें:₹8000 में खरीदें 50MP कैमरा वाले ये 5 जोरदार Smartphones, रील्स के लिए भी बेस्ट
Samsung Galaxy F16 की डिटेल्स

Samsung Galaxy F16 के फीचर्स (लीक)

गैलेक्सी F16 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले होने की खबर है। फोन में 8GB LPDDR4X रैम के साथ मीडियाटेक के 6nm डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और एक तीसरा सेंसर जिसकी डिटेल्स अभी नहीं मिली है।

सेल्फी और वीडियो चैट के लिए सैमसंग गैलेक्सी F16 को 13-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस करने की संभावना है। यह 25W तक फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। बताते चलें कि गैलेक्सी A16 में भी यही स्पेसिफिकेशन हैं।

ये भी पढ़ें:मौका! FREE में मिल रही ₹60,000 वाली Samsung Galaxy Watch Ultra, करना होगा ये काम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें