Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Get 60 thousand rupees Samsung Galaxy Watch Ultra for Free know how you can samsung walkathon

मौका! FREE में मिल रही ₹60,000 वाली Samsung Galaxy Watch Ultra, करना होगा ये काम

फ्री में सैमसंग की एक महंगी वॉच लेना चाहते हैं तो आपके पास 28 फरवरी तक ये खास मौका है। सैमसंग ने एक नई पहल शुरू की है इसमें में भाग लेने और चुनौती को पूरा करने वाले यूजर्स को सैमसंग मुफ्त में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा जीतने का मौका दे रही है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 10:10 AM
share Share
Follow Us on
मौका! FREE में मिल रही ₹60,000 वाली Samsung Galaxy Watch Ultra, करना होगा ये काम

Get Samsung Galaxy Watch Ultra for Free: अगर आप फ्री में सैमसंग की एक महंगी वॉच लेना चाहते हैं तो आपके पास 28 फरवरी तक ये खास मौका है। सैमसंग खुद आपको सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा जीतने का मौका दे रहा है। स्मार्टफोन निर्माता ने सैमसंग हेल्थ ऐप के यूजर्स के लिए वॉक-ए-थॉन इंडिया चैलेंज नामक एक नई पहल की घोषणा की है। इस पहल में भाग लेने वाले और चुनौती को पूरा करने वाले यूजर्स को सैमसंग मुफ्त में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा जीतने का मौका दे रही है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस चैलेंज में भाग ले सकते हैं:

Samsung का फ्री वॉच चैलेंज क्या है?

भारत में सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स को 30-दिन के भीतर 200,000 कदम पूरे करने होंगे। प्रतिभागियों को हैशटैग #वॉकथॉनइंडिया का उपयोग करके सैमसंग मेंबर्स ऐप पर अपने पूरे किए गए कदमों की संख्या का स्क्रीनशॉट भी अपलोड करना होगा। तीन भाग्यशाली विजेताओं को रैंडमली चुना जाएगा। इन तीन लोगों को सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा की प्रीमियम स्मार्टवॉच दी जाएगी जिसकी कीमत 59,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें:बड़ा झटका: Flipkart से इन चीजों की शॉपिंग करना अब हुआ और महंगा, देनी होगी ये Fees

कैसे शामिल हों इस चैलेंज में

वॉक-ए-थॉन चैलेंज में सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स ही हिस्सा ले सकते हैं। चैलेंज में शामिल होने के लिए सैमसंग हेल्थ ऐप पर जाएं और ‘टुगेदर’ सेक्शन पर जाएं। यहां आपको वॉक-ए-थॉन इंडिया चैलेंज में शामिल होना होगा और अपने कदमों को ट्रैक करना होगा। जब 2,00,000 कदम पूरे हो जाएं, तो लकी ड्रॉ के लिए क्वालिफाई करने के लिए #WalkathonIndia के साथ सैमसंग मेंबर्स ऐप पर पूरा होने का स्क्रीनशॉट पोस्ट करना होगा।

Samsung Galaxy Watch Ultra की कीमत और खासियत

सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा 59,999 रुपये की कीमत के साथ आती है। सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा 10ATM जल प्रतिरोध, पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग, साथ ही MIL-STD-810H सैन्य-ग्रेड सर्टिफाइड है। गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा पावर सेविंग मोड में 100 घंटे तक का रनटाइम प्रदान करता है।

इस वॉच में सैमसंग ने बायोएक्टिव सेंसर दिए हैं जो इसके ऑन-डिमांड ईसीजी रिकॉर्डिंग और हार्ट रेट अलर्ट देती है। इसके अतिरिक्त, सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी वॉच के लिए सैमसंग हेल्थ मॉनिटर ऐप में इर्रेगुलर हार्ट रिदम नोटिफिकेशन (IHRN) फीचर पेश किया है।

ये भी पढ़ें:₹8000 में खरीदें 50MP कैमरा वाले ये 5 जोरदार Smartphones, रील्स के लिए भी बेस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें