Samsung का जलवा: 11,499 रुपए में चुपके से लॉन्च किया 50MP कैमरा, 6 साल नया रहने वाला फोन Samsung Galaxy F16 5G launched at 11499 rupees get 6 years of Android OS upgrades 8GB RAM 50MP camera, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy F16 5G launched at 11499 rupees get 6 years of Android OS upgrades 8GB RAM 50MP camera

Samsung का जलवा: 11,499 रुपए में चुपके से लॉन्च किया 50MP कैमरा, 6 साल नया रहने वाला फोन

सैमसंग ने चुपचाप भारत में एक नया फोन Galaxy F16 5G को पेश कर दिया है। फोन को सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा। फोन की सेल 13 मार्च से दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on

Samsung Galaxy F16 5G Launched: टेक कंपनी सैमसंग एक के बाद एक फोन लॉन्च कर रही है। आज सैमसंग ने चुपचाप भारत में एक नया फोन Galaxy F16 5G को पेश कर दिया है। फोन को सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा। इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह न केवल लेटेस्ट वन UI 7 के साथ आता है, बल्कि 6 साल तक Android OS अपग्रेड का वादा भी करता है। आइए इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं।

Samsung का जलवा: 11,499 रुपए में चुपके से लॉन्च किया 50MP कैमरा, 6 साल नया रहने वाला फोन

Samsung Galaxy F16 5G की भारत में कीमत और सेल डेट

सैमसंग गैलेक्सी F16 5G को भारत में 11,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कीमत में ऑफ़र शामिल हैं। कंपनी ने अभी तक F16 के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें:होली से पहले 5999 रुपये में खरीद लें बेजेल-लेस डिस्प्ले, डॉल्बी साउंड Smart TV
Loading Suggestions...

फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध गैलेक्सी F16 के बैनर में फोन की कीमत 11,499 रुपये बताई गई है, जिसमें ऑफ़र शामिल हैं। फोन की सेल 13 मार्च से दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसी समय फोन की अधिकारिक कीमत का पता चलेगा। पिछले महीने सामने आई एक लीक के अनुसार, F16 के तीन वेरिएंट की कीमत क्रमशः 13,999 रुपये, 14,999 रुपये और 16,499 रुपये होने की उम्मीद है।

गैलेक्सी F16 की सेल डेट

Samsung Galaxy F16 5G के फीचर्स

गैलेक्सी F16 5G में U-शेप्ड नॉच के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। स्क्रीन 1080 x 2340 पिक्सल का FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। फोन 6 साल का Android OS अपग्रेड, छह साल तक का सुरक्षा अपडेट मिलने का वादा किया गया है।

गैलेक्सी F16 5G डाइमेंशन 6300 चिपसेट, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। इसमें 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

गैलेक्सी F16 में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। इसके बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। इसमें 11 5G बैंड के लिए सपोर्ट और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

ये भी पढ़ें:₹12,999 में खरीदें 50MP कैमरा, AI इरेजर, 6500mAh बैटरी Vivo फोन, 12 बजे से सेल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें