Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Grab biggest discount on 24 to 55 inch Smart TV buy it at Just 5999 rupees Flipkart Sale dolby sound Bezel less design

होली से पहले ₹5999 में खरीद लें बेजेल-लेस डिस्प्ले, डॉल्बी साउंड Smart TV, कल तक है ऑफर

फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल में थॉमसन के स्मार्ट टीवी पर तगड़ी छूट मिल रही। इस सेल में 24-इंच टीवी 5,999 रुपये में, 32-इंच टीवी 7,999 रुपये में और 43-इंच टीवी सिर्फ 14,999 रुपये में मिल रहा है। देखें किस टीवी पर कितने की छूट:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on

होली के मौके पर फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल चला रहा है। इस सेल में स्मार्ट टीवी पर गजब की छूट दी जा रही है। फ्लिपकार्ट की सेल में थॉमसन अपने स्मार्ट टीवी लाइनअप पर तगड़ी छूट ऑफर कर रहा है। जिससे ग्राहक एक एडवांस्ड टेलीविज़न को बहुत कम कीमतों पर खरीद पाएंगे। किफ़ायती होने के कारण, इन टीवी की शुरुआती कीमत सिर्फ़ 5,999 रुपये रखी गई है। जिससे कोई भी अपने होम एंटरटेनमेंट सिस्टम स्मार्ट टीवी को अपग्रेड कर पाए। आइए अब आपको थॉमसन के उन स्मार्ट टीवी के बारे में बताते हैं जिन पर बम्पर डिस्काउंट मिल रहा है।

होली से पहले ₹5999 में खरीद लें बेजेल-लेस डिस्प्ले, डॉल्बी साउंड Smart TV, कल तक है ऑफर

फ्लिपकार्ट की इस सेल में 24-इंच टीवी 5,999 रुपये में, 32-इंच टीवी 7,999 रुपये में और 43-इंच टीवी सिर्फ 14,999 रुपये में मिल रहा है।

ModelPrice
24Alpha001₹5,999
32ALPHA007BL₹7,999
32PATH0011₹9,499
32RT1022₹9,499
40Alpha 009BL₹13,499
43RT1055₹16,499
43Alpha005BL₹14,999
50OPMAXGT9020₹22,999
Q55H1001₹29,999
ये भी पढ़ें:₹12,999 में खरीदें 50MP कैमरा, AI इरेजर, 6500mAh बैटरी Vivo फोन, 12 बजे से सेल

THOMSON स्मार्ट टीवी के फीचर्स

थॉमसन की एंड्रॉयड टीवी सीरीज Dolby MS 12, Dolby Digital Plus और DTS TruSurround से पावर्ड है। अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन रिज़ॉल्यूशन और HDR10+ के साथ आते हैं। टीवी इन-बिल्ट Chromecast और Airplay की सुविधा के साथ आते हैं। रिमोट में गूगल असिस्टेंट का शॉर्टकट है, जिससे वॉइस सर्च कर सकते हैं है।

Loading Suggestions...

THOMSON FA टीवी में 6,000 से अधिक ऐप्स और गेम्स का सपोर्ट है, जिसमें Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, Apple TV, Voot, Zee5, Sony LIV और Google Play Store पर उपलब्ध 500,000 टीवी शो शामिल हैं। ये टीवी Android 11 पर चलते हैं और इसमें बेज़ल-लेस डिज़ाइन, 30W स्पीकर्स से लैस हैं।

THOMSON के QLED टीवी Dolby Atmos, Dolby Digital Plus, DTS TruSurround जैसी प्रीमियम टेक्नोलॉजी से लैस हैं। THOMSON Google TV बेज़ल-लेस डिज़ाइन HDR 10+, Dolby Atmos, Dolby Digital Plus, DTS TrueSurround को सपोर्ट करते हैं। इसमें Google TV और कई अन्य शानदार फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:होली में फोन भीगने की टेंशन खत्म, ₹13500 में खरीद लें Oppo, Realme वॉटरप्रूफ फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।