Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy F06 5G launched as the most affordable 5G phone from the brand

Samsung का सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च, Galaxy F06 5G को 4 साल तक मिलेंगे सॉफ्टवेयर अपडेट

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने भारतीय मार्केट में अपने सबसे अफॉर्डेबल 5G स्मार्टफोन के तौर पर Galaxy F06 5G पेश कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने 4 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स देने का वादा किया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
Samsung का सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च, Galaxy F06 5G को 4 साल तक मिलेंगे सॉफ्टवेयर अपडेट

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने अपना F-सीरीज का नया स्मार्टफोन Galaxy F06 5G बजट सेगमेंट में पेश कर दिया है। इस फोन को कंपनी सबसे अफॉर्डेबल 5G फोन के तौर पर लेकर आई है और इसे चार साल तक एंड्रॉयड OS अपडेट्स दिए जाएंगे। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है।

सैमसंग ने अपने नए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है और इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा मिलता है। भारत में Galaxy F06 5G को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इसे ऑफलाइन मार्केट में खरीदने का विकल्प भी ग्राहकों को दिया जाएगा और इस नए डिवाइस को दो कलर ऑप्शंस- बहामा ब्लू और लिट वॉयलेट में उतारा गया है।

ये भी पढ़ें:अब ₹20 हजार से कम में 8GB रैम और 50MP सेल्फी कैमरा वाला Samsung 5G फोन

ऐसे हैं Galaxy F06 5G के स्पेसिफिकेशंस

Galaxy F06 5G में 6.7 इंच का HD+ रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले 800nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है और 6GB तक रैम के साथ 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। सैमसंग की मानें तो इस फोन को AnTuTu बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर 416,000 पॉइंट्स मिले हैं। इस फोन में Android 15 पर बेस्ड OneUI 7.0 दिया गया है और इसे चार साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स दिए जाएंगे।

कैमरा सेटअप की बात करें तो डिवाइस के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा के अलावा 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy F06 5G में 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है। इस डिवाइस में एक दर्जन 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें:डिस्काउंट के चक्कर में मत खरीद लेना ये Samsung फोन्स, नहीं मिलेंगे अपडेट

इतनी रखी गई है Galaxy F06 5G की कीमत

नए सैमसंग स्मार्टफोन को दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में पेश किया गया है। पहले 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है और वहीं दूसरे 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मॉडल को 11,499 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। हालांकि, इन दोनों ही वेरियंट्स पर 500 रुपये के बैंक कैशबैक का फायदा दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें