आ गया सबसे पतला और हल्का Chromebook लैपटॉप, फुल चार्ज में 13 घंटे चलेगा; इसमें 15.6 इंच स्क्रीन
गूगल ने एक नए क्रोमबुक लैपटॉप को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है, जो अब तक का सबसे पतला और हल्का Chromebook Plus मॉडल है। लैपटॉप में इंटेल कोर 3 100U प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है।
गूगल ने एक नए क्रोमबुक लैपटॉप को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है, जो अब तक का सबसे पतला और हल्का Chromebook Plus मॉडल है। इस नए मॉडल को Samsung Galaxy Chromebook Plus कहा जा रहा है और यह Google AI फीचर्स के साथ आता है, जिसमें हेल्प मी रीड, लाइव ट्रांसलेट जैसे फीचर्स शामिल हैं। फिलहाल यूएस और यूरोप में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा गूगल ने यह भी घोषणा की है कि सभी क्रोमबुक में अब गूगल के एआई प्लेटफॉर्म Gemini का सपोर्ट मिलेगा। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…
सैमसंग गैलेक्सी क्रोमबुक प्लस की खासियत
गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सैमसंग गैलेक्सी क्रोमबुक प्लस एक स्लीक और लाइटवेट लैपटॉप है, जिसमें 15.6 इंच की OLED स्क्रीन है। स्क्रीन में 400 निट्स की ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप में इंटेल कोर 3 100U प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। इसमें क्विक इंसर्ट-की भी है, जो टेक्स्ट एडिट करने, लिंक जोड़ने और इमोजी सर्च करने जैसे कई टूल्स तक इंस्टेंट एक्सेस प्रदान करती है।
क्विक इंसर्ट के अलावा, क्रोमबुक प्लस लैपटॉप में ढेर सारे एआई फीचर भी मिलते हैं, जिसमें हेल्प मी रीड, जो पीडीएफ और आर्टिकल्स की समरी देता है, और लाइव ट्रांसलेट, जो 100 से ज्यादा भाषाओं में कंटेंट का ट्रांसलेट करता है, जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें रिकॉर्डर ऐप एआई-पावर्ड ट्रांसक्रिप्शन भी प्रदान करता है, और नया वीडियो कॉल फीचर ऑडियो और विजुअल क्वालिटी को बढ़ाता है।
सभी क्रोमबुक में अब जेमिनी फीचर होगा, जिससे उपयोगकर्ता चैट कर सकेंगे और ट्रिप प्लान करने और इमेज बनाने जैसे कामों में मदद पा सकेंगे। नए क्रोमबुक खरीदने पर ग्राहकों को गूगल वन एआई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन तीन महीने के लिए मुफ्त मिलेगा।
लैपटॉप में मिलने वाले अन्य नए फीचर्स में वेलकम रीकैप शामिल है, जो रिसेंट एक्टिविटी का एक विजुअल ओवरव्यू प्रदान करता है, और फोकस, जो यूजर्स को डिस्ट्रैक्शन-फ्री रहने में मदद करता है। यूजर ईजी एक्सेस के लिए महत्वपूर्ण फाइल्स को अपनी होम स्क्रीन पर पिन भी कर सकते हैं।
बैटरी लाइफ की बात करें तो, सैमसंग ने दावा किया है कि लैपटॉप एक बार फुल चार्ज करने पर 13 घंटे तक चलेगा। लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए, फुल साइज एचडीएमआई पोर्ट, एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-ए पोर्ट और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलता है। क्रोमबुक की मोटाई 11.8 एमएम और वजन लगभग 1.17 किलोग्राम है।
कीमत और उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी क्रोमबुक प्लस अमेरिका में 699 डॉलर (लगभग 58,700 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और कुछ यूरोपीय बाजारों में 799 यूरो (करीब 74 हजार रुपये) में उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।