80W फास्ट चार्जिंग और 12GB तक रैम के साथ आ रहा ओप्पो का धांसू फोन, सामने आया डिजाइन
Oppo K12 Plus: ओप्पो अपने नए के-सीरीज फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है, जो ओप्पो K12 प्लस हो सकता है। फोन के पूरे स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। क्या होगा खास डिटेल में जानिए
Oppo K12 Plus: ओप्पो अपने नए के-सीरीज फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल, ओप्पो कथित तौर पर चीन के लिए एक नए के-सीरीज फोन पर काम कर रहा है। अफवाह यह है कि अपकमिंग ओप्पो PKS110 स्मार्टफोन, जिसे हाल ही में चीन के रेडियो सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म द्वारा अप्रूव्ड किया गया है और गीकबेंच के डेटाबेस में देखा गया है, Oppo K12 Plus हो सकता है। इस फोन को अब TENAA के डेटाबेस पर देखा गया है, जिससे इसके लगभग सभी स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं।
लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 80W फास्ट चार्जिंग, 12GB तक रैम और 50MP का मेन कैमरा होगा। फोन की तस्वीर भी सामने आई है, जिससे इसके डिजाइन का खुलासा हो गया है। फोन में क्या होगा खास, चलिए नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...
Oppo K12 Plus के स्पेसिफिकेशन (लिस्टिंग के अनुसार)
ओप्पो K12 प्लस की TENAA लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन मिलता है। कहा जा रहा है कि स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगी, हालांकि लिस्टिंग में इसका जिक्र नहीं है देती है। सेफ्टी के लिए, इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।
फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी
लिस्टिंग से पता चलता है कि ओप्पो K12 प्लस में 2.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर चिप है। इसकी गीकबेंच लिस्टिंग से पहले ही पता चल चुका है कि इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट है। फोन के चीन में 8GB/12GB रैम वेरिएंट और 256GB/512GB स्टोरेज ऑप्शन में आने की उम्मीद है। फोन में 80W चार्जिंग के साथ 6400mAh की बैटरी (टिपिकल वैल्यू) होने की उम्मीद है। हालांकि, TENAA ने केवल बैटरी की रेटेड वैल्यू को 6220mAh बताया है।
फोन में दमदार रियर और फ्रंट कैमरा
ओप्पो K12 प्लस में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सेल का कैमरा होगा। पीछे की तरफ, इसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। फोन कलरओएस 14 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर चलने की उम्मीद है। फोन का डाइमेंशन 162.47x75.33x8.37 एमएम और वजन 193 ग्राम होगा।
सामने आया फोन का रियर डिजाइन
फोन की तस्वीरें TENAA के डेटाबेस में नहीं दिखाई दी हैं। हालांकि, ओप्पो के एक एग्जीक्यूटिव ने K12 प्लस के रियर डिजाइन को दिखाने के लिए फोन की एक ऑफिशियल इमेज पहले ही शेयर कर दी है। फोन का डिजाइन इस साल की शुरुआत में आए अन्य के-सीरीज फोन से मिलता जुलता है।
बता दें कि इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किए गए Oppo K12 और Oppo K12x को वैश्विक बाजारों में OnePlus Nord CE 4 और Nord CE 4 Lite के नाम से उतारा गया था। फिलहाल, इस बात की कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है कि ग्लोबल मार्केट के लिए K12 Plus का री-बैज वर्जन आएगा या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।