Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Best Samsung Smartphones under 30000 rupees to buy here is the top list offers and discounts

सस्ते हो गए Samsung के 5G स्मार्टफोन, ₹30 हजार से कम में टॉप-3 मॉडल्स पर छूट

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung के मिडरेंज स्मार्टफोन्स खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका इन दिनों बैंक ऑफर्स के साथ मिल रहा है। हम उन डिवाइसेज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें 30,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानThu, 6 June 2024 03:25 PM
share Share
Follow Us on

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung स्मार्टफोन मार्केट के सबसे भरोसेमंद नामों में से एक है और भारत में टॉप पोजीशन के लिए Xiaomi को टक्कर दे रही है। सैमसंग के फोन बेहतरीन बिल्ड-क्वॉलिटी और दमदार फीचर्स के चलते खूब पसंद किए जाते हैं। अब कंपनी के ढेरों डिवाइसेज को MRP के मुकाबले सस्ते में खरीदने का बड़ा मौका ग्राहकों को मिल रहा है। हम ऐसे डिवाइसेज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें डिस्काउंट के बाद मिडरेंज सेगमेंट में 30,000 रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy F55 5G

सैमसंग की F-सीरीज का मिडरेंज फोन 28,900 रुपये में मिल रहा है लेकिन अगर ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करते हैं, तो उन्हें 1,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। फोन में 6.7 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। यह फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है और इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया गया है। फोन की 5000mAh बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

ये भी पढ़ें:Galaxy AI वाले Samsung फोन पर ₹20,000 की छूट; इस डील पर आ जाएगा दिल

Samsung Galaxy M15 5G

बजट प्राइस पर पावरफुल सैमसंग फोन चाहिए तो M-सीरीज के इस मॉडल की शुरुआती कीमत बेस वेरियंट के लिए 12,999 रुपये है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ 1,500 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस फोन में 6.5 इंच Super AMOLED फुल HD+ 90Hz डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। यह 13MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है और Dimensity 6100+ प्रोसेसर इसका हिस्सा बना है। फोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh बैटरी मिलती है।

ये भी पढ़ें:कर्व्ड डिस्प्ले वाले सबसे पतले फोन पर छूट, ₹20 हजार के करीब आ गई कीमत

Samsung Galaxy A35 5G

कंपनी की A-सीरीज का यह स्मार्टफोन HDFC बैंक कार्ड्स और OneCard के साथ भुगतान की स्थिति में 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रहा है और केवल 27,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें 6.6 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और Exynos 1380 प्रोसेसर मिलता है। बैक पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा और सामने 13MP सेल्फी कैमरा वाले इस फोन की 5000mAh बैटरी को 25W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें