Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy A56 with limited time offer here is how you can get double storage

Samsung Galaxy A56 पर सबसे हटकर ऑफर, ऐसे पाएं सीधे डबल स्टोरेज का फायदा

सैमसंग की ओर से बीते दिनों लॉन्च किए गए Galaxy A56 5G स्मार्टफोन की सेल शुरू हो गई है। इसपर खास ऑफर का फायदा मिल रहा है और डबल स्टोरेज का फायदा मिल सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
Samsung Galaxy A56 पर सबसे हटकर ऑफर, ऐसे पाएं सीधे डबल स्टोरेज का फायदा

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से बीते दिनों Galaxy-A लाइनअप का डिवाइस Galaxy A56 लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस में बड़े डिस्प्ले के अलावा 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और Exynos 1580 प्रोसेसर मिलता है। यह फोन खास ऑफर के साथ खरीदने पर ग्राहकों को डबल स्टोरेज का फायदा मिल रहा है, हालांकि ऐसा लिमिटेड पीरियड के अंदर फोन खरीदने पर ही होगा।

नए Samsung Galaxy A56 की सेल शुरू हो चुकी है और इसे कंपनी वेबसाइट से खरीदने पर चुनिंदा शहरों में सेम-डे डिलिवरी भी ऑफर की जा रही है। इसके अलावा अगर ग्राहक 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट ऑर्डर करते हैं तो उन्हें 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की डिलिवरी मिलेगी। इस तरह सीधे डबल स्टोरेज का फायदा उठाना चाहते हैं तो डिवाइस जल्द से जल्द ऑर्डर करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:Samsung यूजर्स के पास मौका! पुराने फोन के बदले 15 हजार रुपये की तगड़ी छूट

इतनी है Samsung Galaxy A56 की कीमत

सैमसंग के नए डिवाइस को दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में पेश किया गया है। पहले 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 41,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा 256GB स्टोरेज वेरियंट को 44,999 रुपये और 12GB रैम वाले वेरियंट को 47,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। इन फोन्स पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा मिल रहा है।

Samsung Galaxy A56 के स्पेसिफिकेशंस

फोन में 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और 1900nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सुरक्षा लेयर दी गई है। फोन में Exynos 1580 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। बैक पैनल पर 50MP मेन, 12MP अल्ट्रावाइड और 5MP मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:नया फोन खरीदते ही सबसे पहले बदलें ये 5 सेटिंग्स, बड़ी है वजह

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और यह 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें