Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung if offering up to 15000 rupees in exchange on your old smartphone with loyality upgrade offer

Samsung यूजर्स के पास मौका! पुराने फोन के बदले 15 हजार रुपये की तगड़ी छूट

टेक कंपनी Samsung की ओर से 15 हजार रुपये का अपग्रेड बोनस पुराने डिवाइस के बदले ऑफर किया जा रहा है। इसका फायदा ब्रैंड के पावरफुल डिवाइस Galaxy S25 Ultra के लिए मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
Samsung यूजर्स के पास मौका! पुराने फोन के बदले 15 हजार रुपये की तगड़ी छूट

साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung के ग्राहकों को उनका फोन अपग्रेड करने का बड़ा मौका दिया जा रहा है और कंपनी Galaxy S25 Ultra पर लॉयलिटी अपग्रेड ऑफर लेकर आई है। यह ऑफर पुराना फोन एक्सचेंज करने वाले ग्राहकों को 15 हजार रुपये तक का अपग्रेड बोनस ऑफर कर रहा है। इसके अलावा अन्य यूजर्स को 12 हजार रुपये का अपग्रेड बोनस मिल रहा है। आइए आपको इस ऑफर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

कंपनी अपने सबसे पावरफुल डिवाइस Galaxy S25 Ultra के लिए स्पेशल लॉयलिटी प्रोग्राम लेकर आई है। इसके तहत अगर यूजर्स पहले ही सैमसंग फोन यूज कर रहे हैं और लेटेस्ट डिवाइस पर अपग्रेड करना चाहते हैं तो उन्हें 15 हजार रुपये तक का अपग्रेड बोनस मिलेगा। इस बड़ी छूट का फायदा Galaxy S-सीरीज मॉडल्स (जैसे- Galaxy S23 Ultra और Galaxy S24 Ultra) को एक्सचेंज करने वालों को दिया जा रहा है।

बैंक कार्ड के साथ मिल रहा है कैशबैक

अगर ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज नहीं करना चाहता तो HDFC बैंक कार्ड की मदद से पेमेंट करने की स्थिति में 11 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। नॉन-सैमसंग फोन एक्सचेंज करने वालों को 12 हजार रुपये तक छूट मिल सकती है। इसके अलावा 3,612 रुपये प्रतिमाह जितनी EMI पर भी फोन ऑर्डर किया जा सकता है। बता दें, Galaxy S25 Ultra की कीमत 129,999 रुपये से शुरू होती है।

Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग के सबसे एडवांस्ड फ्लैगशिप फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है और ढेरों AI फीचर्स का सपोर्ट Galaxy AI के साथ मिलता है। इसमें टाइटेनियम बॉडी के अलावा Gorilla Armor 2 की सुरक्षा लेयर दी गई है और इस फोन को 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स मिलते रहेंगे। 6.9 इंच डिस्प्ले और S-पेन सपोर्ट वाले फोन के बैक पैनल पर 200MP क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP सेल्फी कैमरा और 5000mAh बैटरी दी गई है।

फोन को 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह डिवाइस 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें