सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज का एक और धाकड़ फोन, लॉन्च से पहले सामने आए फीचर, कीमत भी लीक
सैमसंग का नया फोन गैलेक्सी A56 मार्केट में जल्द एंट्री कर सकता है। लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने इस फोन के खास फीचर्स के साथ इसकी कीमत को भी लीक कर दिया है। लीक की मानें को फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
सैमसंग मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन- Galaxy A56 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का यह फोन अगले साल लॉन्च हो सकता है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच टिपस्टर @TheGalox ने इस फोन के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। साथ ही टिपस्टर ने इस अपकमिंग सैमसंग फोन की कीमत को भी लीक कर दिया है। आइए जानते हैं डीटेल।
मिल सकता है 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
टिपस्टर की मानें तो यह फोन 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी ऑप्शन में आएगा। इसकी शुरुआती कीमत 439 यूरो (करीब 39 हजार रुपये) हो सकती है। फीचर्स की बात करें, तो टिपस्टर के अनुसार सैमसंग इस फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन ग्लास बैक और ऐल्युमिनियम फ्रेम के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर आपको इसमें Exynos 1580 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
50 मेगापिक्सल का हो सकता है मेन कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें, तो कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे ऑफर कर सकती है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन की बैटरी की जहां तक बात है, तो यह 5000mAh की हो सकती है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बताते चलें कि सैमसंग के इस फोन को कुछ दिन पहले गीकबेंच, IMEI और 3C पर देखा गया था। फोन के लॉन्च के बारे में उम्मीद की जा रही है कि यह मार्च या अप्रैल में मार्केट में एंट्री कर सकता है।
(Photo: tinkoffjournal)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।