ECG और हार्ट रेंट सेंसर वाली नई स्मार्टवॉच लाया हुवावे, 14 दिन तक चलती है बैटरी
हुवावे वॉच GT 5 प्रो की भारतीय बाजार में एंट्री हो गई है। कंपनी की नई वॉच ईसीजी सेंसर और ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर जैसे शानदार फीचर के साथ आती है। इस वॉच की बैटरी लाइफ 14 दिन तक की है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग भी दी गई है।
हुवावे ने इंडियन मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच- Huawei Watch GT 5 Pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की नई वॉच 46mm मॉडल में आती है और इसका डिस्प्ले 1.43 इंच का है। वॉच दो एडिशन- ब्लैक सिलिकॉन स्ट्रैप वाले सिलिकॉन एडिशन और टाइटेनियम स्ट्रैप वाले क्लासिक एडिशन में आई है। हुवावे ने वॉच के सिलिकॉन एडिशन की कीमत 29,999 रुपये और क्लासिक एडिशन की कीमत 39,999 रुपये रखी है। वॉच सेल के लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध हो गई है। कंपनी की यह वॉच 14 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ आती है। इसके अलावा इसमें ईसीजी सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर ईसीजी ऐनालिसिस और स्लीप ऐनालिसिस जैसे कई जरूरी हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर मिलेंगे।
हुवावे वॉच GT 5 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस वॉच में 466 x 466 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। वॉच में आपको रोटेटिंग क्राउन वाला होम बटन और एक साइड बटन देखने को मिलेगा। हुवावे वॉच GT 5 प्रो कई शानदार हेल्थ फीचर से लैस है। इसमें आपको ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, ईसीजी सेंसर, डेप्थ सेंसर और टेंप्रेचर सेंसर मिलेगा। इसके अलावा यह वॉच ईसीसी ऐनालिसिस और स्लीप ऐनालिसिस भी ऑफर करती है। वॉच में आपको ऐक्सलरोमीटर सेंसर, जाइरोस्कोप सेंसर, बैरोमीटर सेंसर और ऐंबिएंट लाइट सेंसर भी मिलेगा।
नई वॉच में कंपनी 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी ऑफर कर रही है। खास बात है कि इसमें आपको गोल्फ, ड्राइविंग और ट्रेल रन जैसे प्रो स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे। यह वॉच हुवावे ऐप गैलेरी से लैस है। इसके जरिए आप वॉच में ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। हुवावे की इस नई वॉच को ऐंड्रॉयड 9.0 और इससे बाद के ओएस और iOS 13 और इसके बाद आए iOS से कनेक्ट किया जा सकता है।
कॉलिंग के लिए वॉच में कंपनी माइक और स्पीकर भी ऑफर कर रही है। इस वॉच की बैटरी लाइफ 14 दिन तक की है। ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ वॉच सिंगल चार्ज में 5 दिन तक चल जाती है। 5 ATM और IP69K रेटिंग वाली इस वॉच में आपको कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और एनएफसी के साथ कई और ऑप्शन मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।