Samsung ला रहा गैलेक्सी A सीरीज का एक और तगड़ा फोन, मिलेगी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग
सैमसंग गैलेक्सी A56 6G स्मार्टफोन जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। इस फोन को 3C सर्टिफिकेशन और गीकबेंच पर देखा जा चुका है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ कई धांसू फीचर देने वाली है।
सैमसंग (Samsung) अपनी गैलेक्सी A सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy A56 5G है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच 91 मोबाइल्स ने इस फोन को चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देख लिया है। 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार फोन का मॉडल नंबर SM-A5660 है। रिपोर्ट के अनुसार फोन में कंपनी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग देने वाली है।
Exynos 1580 चिपसेट के साथ आ सकता है फोन
अफवाह है कि सैमसंग का यह फोन Exynos 1580 चिपसेट से लैस होगा। पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार यह प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888 जैसी परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। इस अपकमिंग फोन को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर भी देखा जा चुका है। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 1341 पॉइंट मिले हैं। वहीं, मल्टी-कोर टेस्ट में इसे 3836 पॉइंट मिले हैं।
50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलने की उम्मीद
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में गैलेक्सी A55 वाला कैमरा सेटअप ही दे सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। सेल्फी कैमरे की जहां तक बात है कि गैलेक्सी A56 में आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। सैमसंग का यह फोन अगले साल मार्केट में एंट्री कर सकता है। कंपनी इस फोन को मार्केट में गैलेक्सी A55 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकती है। फिलहाल आइए जानते हैं गैलेक्सी A55 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
गैलेक्सी A55 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह सुपर एमोलेड डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Exynos 1480 चिपसेट दे रही है। फोन का मेन 50 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
(Photo: CNET)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।