Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo 13 all set to launch in india on 3rd december will offer three 50mp rear camera and 120w charging

50MP के तीन रियर कैमरे वाला नया फोन, मिलेगी 120W की चार्जिंग, 3 दिसंबर को होगा लॉन्च

iQOO 13 भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। कंपनी का यह फोन 3 मिलियन से ज्यादा के AnTuTu स्कोर वाले नए प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 एलीट के साथ आएगा। फोन के रियर में कंपनी 50MP के तीन कैमरे देने वाली है। इसका सेल्फी कैमरा 32MP का है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 03:13 PM
share Share

iQOO 3 दिसंबर को भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम iQOO 13 है। आइकू 13 जबर्दस्त परफॉर्मेंस, अडवांस्ड कैमरा कैपेबिलिटी, बेहतरीन डिजाइन, एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ और इमर्सिव डिस्प्ले के साथ आएगा। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इस फोन में वह 3 मिलियन से ज्यादा के AnTuTu स्कोर वाले नए प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 एलीट को ऑफर करने वाली है। फोन की परफॉर्मेंस को और शानदार बनाने के लिए इसमें सुपरकंप्यूटिंग चिप Q2, 2K (पीसी-ग्रेड) गेम सुपर रेजॉलूशन और 144 FPS गेम फ्रेम इंटरपोलेशन दिया गया है। ये सब मिलकर इस फोन के यूजर्स को जबर्दस्त गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करेंगे।

शानदार डिस्प्ले के साथ IP68 और IP69 रेटिंग
हेवी गेमिंग के दौरान फोन हीट न हो इसके लिए कंपनी इस फोन में 7000mm² VC कूलिंग सिस्टम भी देने वाली है। स्क्रीन की बात करें, तो फोन में कंपनी दुनिया का पहला Q10 2K 144Hz Ultra Eyecare Display ऑफर करने वाली है। फोन को स्प्लैश, डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट बनाने के लिए इसमें IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। खास बात है कि फोन में कंपनी 4+5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी देने वाली है।

iqoo 13

रियर में 50MP के तीन कैमरे, सेल्फी कैमरा 32MP का
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में तीन कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल Sony IMX 921 मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। आइकू 13 6000mAh की बैटरी के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें:रियलमी के नए फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 80W की चार्जिंग, लॉन्च जल्द

यह बैटरी 120W की फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन मॉन्सटर हैलो लाइटिंग इफेक्ट के साथ आएगा। यह कैमरा मॉड्यूल के पर दी गई पल्सिंग लाइट है, जो कॉल अलर्ट्स, मेसेज और चार्जिंग पर ऐक्टिव होती है। कंपनी इस फोन को दो कलर ऑप्शन- नार्डो ग्रे और लीडेंड एडिशन में लॉन्च करने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें