Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy a55 5g and galaxy a35 5g available with massive discount on company e store

Samsung के ऑनलाइन स्टोर पर सस्ते हुए ये दो 5G फोन, मिल रहा भारी डिस्काउंट, कैशबैक भी

इस बंपर डील में आप कंपनी की A सीरीज के दो 5G फोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर ये दोनों फोन शानदार बैंक डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। इन फोन्स को जबरदस्त एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीदा जा सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 13 July 2024 07:32 AM
share Share
Follow Us on

सैमसंग की वेबसाइट पर एक बार फिर से तगड़ा ऑफर दिया जा रहा है। इस बंपर डील में आप कंपनी की A सीरीज के दो 5G फोन्स को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। जिन फोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, उनका नाम Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G है। कंपनी की वेबसाइट पर ये दोनों फोन शानदार बैंक ऑफर के साथ मिल रहे हैं। स्टूडेंट्स को फोन की खरीद पर 6 पर्सेंट का डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा सभी यूजर्स को कंपनी तगड़ा कैशबैक भी दे रही है। साथ ही इन फोन्स को जबरदस्त एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीदा जा सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

गैलेक्सी A55 5G
12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 45,999 रुपये है। सेल में आप इसे 3 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको SBI या HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। सैमसंग शॉप ऐप वेलकम बेनिफिट में कंपनी सैमसंग शॉप से शॉपिंग करने पर 2 हजार रुपये तक की छूट भी दे रही है। स्टूडेंट्स को अलग से 6 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

अगर आपके पास सैमसंग ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको 10 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 20 हजार रुपये तक कम कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ सुपर एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन का रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है।

सैमसंग गैलेक्सी A35 5G
फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। इस फोन पर भी 3 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC या ICICI बैंके के कार्ड से पेमेंट करना होगा। कंपनी इस फोन पर 70 पर्सेंट का बायबैक भी ऑफर कर रही है। बायबैक प्लान्स की शुरुआत 499 रुपये हो रही है।

ये भी पढ़ें:सोनी के 4K TV पर सबसे तगड़ी डील, 5 हजार रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट

सैमसंग शॉप ऐप से फोन खरीदने वाले यूजर्स को वेलकम बेनिफिट में 2 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है। सैमसंग ऐक्सिस बैंक के कार्ड होल्डर्स को भी इस फोन की खरीद पर 10 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। सैमसंग इस फोन पर भी 20 हजार रुपये तक का कैशबैक दे रहा है। फोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें भी आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। फोन का फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।

(Photo: promediateknologi)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें