Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy a36 5g spotted on fcc launch expected soon know details

सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज का नया 5G फोन, FCC पर हुआ लिस्ट, मिलेंगे जबर्दस्त फीचर

सैमसंग गैलेक्सी A36 5G स्मार्टफोन को FCC सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। इससे माना जा रहा है कि फोन की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ आ सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 07:35 AM
share Share
Follow Us on
सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज का नया 5G फोन, FCC पर हुआ लिस्ट, मिलेंगे जबर्दस्त फीचर

सैमसंग अपनी गैलेक्सी A सीरीज के नए फोन- Samsung Galaxy A36 5G को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोन की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है। बीते दिनों इसे ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम पर देखा गया था। अब यह फोन FCC पर भी लिस्ट हो गया है। इससे माना जा रहा है कि फोन की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। FCC लिस्टिंग पर यह फोन SM-A366E/DS और SM-A336U मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है। मॉडल नंबर में यूज किए गए DS का मतलब ड्यूल सिम है।

FCC लिस्टिंग में यह भी बताया गया है कि सैमसंग का यह अपकमिंग फोन 5G कनेक्टिविटी, GNSS, NFC और वाई-फाई (802.11b/g/n/a/ac/ax) को सपोर्ट करेगा। यह फोन EP-TA800 चार्जर और EP-DA705 डेटा केबल के साथ आएगा। चार्जर और डेटा केबल केबल के मॉडल नंबर से कहा जा रहा है कि यह फोन 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला हो सकता है।

BIS और गीकबेंच पर भी लिस्ट हो चुका है फोन

कंपनी का यह फोन BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर भी लिस्ट हो चुका है, जिससे इसका इंडिया लॉन्च कन्फर्म माना जा रहा है। इसके अलावा इसे गीकबेंच पर भी देखा जा चुका है। गीकबेंच के अनुसार फोन में 2.40GHz वाले चार कोर और 1.80GHz वाले चार कोर दिए गए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रह है कि फोन में आपको स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में कंपनी अड्रीनो 710 जीपीयू देने वाली है। गीकबेंच के सिंगल कोर टेस्ट में फोन को 967 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 2750 पॉइंट्स मिले हैं।

ये भी पढ़ें:80W चार्जिंग और 32MP के फ्रंट कैमरा वाला 5G फोन हुआ सस्ता, चौंका देगी कीमत

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देने वाली है। फोन में फोटोग्राफी के लिए आपको 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दे सकती है। सैमसंग ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OneUI 7.0 स्किन पर काम करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें