Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme 13 pro plus 5g available with rupees 2000 off in flipkart sale

80W चार्जिंग और 32MP के फ्रंट कैमरा वाला 5G फोन हुआ सस्ता, कैशबैक भी, चौंका देगी कीमत

फ्लिपकार्ट की डील में 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाला रियलमी 13 प्रो+ 5G स्मार्टफोन 2 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन को आप कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। यह फोन 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
80W चार्जिंग और 32MP के फ्रंट कैमरा वाला 5G फोन हुआ सस्ता, कैशबैक भी, चौंका देगी कीमत

25 हजार रुपये की रेंज में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की वैलेंटाइन्स डे सेल में आपके लिए तगड़ी डील है। इस डील में आप Realme 13 Pro+ 5G को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 26,999 रुपये है। सेल में यह 2 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा।

कंपनी इस फोन पर 16400 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फ्लिपकार्ट सेल

रियलमी 13 प्रो+ 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी के इस फोन में आपको एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 2000 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 7i मिलेगा। फोन 12डजीबी तक की रैम LPDDDR4x रैम और 512जीबी UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। रियलमी के इस फोन में दी गई बैटरी 5200mAh की है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:6.5 हजार रुपये से कम में मिल रहे ये शानदार एलईडी टीवी, सबसे सस्ता ₹6299 का

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें