120Hz डिस्प्ले, 256GB ROM के साथ आ रहा Samsung का सबसे पतला 5G फोन, BIS पर हुआ लिस्ट
सैमसंग A सीरीज के तहत एक नया फोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। Samsung Galaxy A26 5G को कंपनी के अगले A-सीरीज़ स्मार्टफोन के रूप में जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
सैमसंग लवर्स के लिए अच्छी खबर है क्योंकि सैमसंग A सीरीज के तहत एक नया फोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy A26 5G को कंपनी के अगले A-सीरीज़ स्मार्टफोन के रूप में जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन को सर्टिफिकेशन साइट BIS (Bureau of Indian Standard) साइट पर देखा गया है, जो फोन के जल्द ही लॉन्च होने का संकेत देता है।
नया सैमसंग फोन गैलेक्सी A25 5G का सक्सेसर होगा, जो दिसंबर 2023 में लॉन्च हुआ था। नए Samsung Galaxy A26 5G फोन में फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स हो सकते हैं।
Samsung Galaxy A26 5G की BIS लिस्टिंग
MySmartPrice द्वारा देखा गया है कि फोन को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) वेबसाइट पर लिस्टेड है। कथित तौर पर हैंडसेट को मॉडल नंबर SM-A266B/DS के साथ लिस्ट किया गया है, जहां 'B' और 'डीएस' क्रमशः भारतीय वेरिएंट और डुअल-सिम वेरिएंट को संकेत करते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी A26 5G में फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.64-इंच या 6.7-इंच स्क्रीन मिल सकती है। फोन में 4nm Exynos 2400e चिपसेट हो सकता है, जिसे 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। गैलेक्सी A26 5G आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 के साथ आएगा, जो सैमसंग और Google के कुछ लेटेस्ट फीचर्स के साथ आएगा।
Samsung Galaxy A25 5G में हैं ये फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी A25 5G में 6.5 इंच फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह ऑक्टा-कोर Exynos 1280 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। गैलेक्सी A25 5G में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।