Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy A06 5G seen on Geekbench launch imminent could be best entry level 5G phone

धूम मचाने आ रहा Samsung Galaxy A सीरीज का नया 5G फोन, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

सैमसंग जल्द भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A06 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह कंपनी की A0x में आने वाला पहला 5G फोन हो सकता है। यह लेटेस्ट फोन गैलेक्सी A06 5G गीकबेंच पर देखा गया।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on

सैमसंग जल्द भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A06 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Samsung Galaxy A06 4G को भारत में सितंबर में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन का 5G वर्जन GSMA डेटाबेस पर आ गया है, जिसने गैलेक्सी A06 5G मार्केटिंग नाम की पुष्टि की है। यह कंपनी की A0x में आने वाला पहला 5G फोन हो सकता है। यह लेटेस्ट फोन गैलेक्सी A06 5G गीकबेंच पर देखा गया है, जिससे फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा होता है।

Samsung Galaxy A06 5G की गीकबेंच डिटेल्स

सैमसंग गैलेक्सी A06 5G गीकबेंच लिस्टिंग मॉडल नंबर 'SM-A066B' दिखाता है। सैमसंग सभी ग्लोबल मार्केट में ये स्मार्टफोन को पेश करने वाला है। MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी A06 5G को वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। सैमसंग गैलेक्सी A06 5G वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन से पता चला है कि सैमसंग जल्द ही SM-A066B/DS मॉडल नंबर के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा।

ये भी पढ़ें:9 जनवरी को आ रहा Oppo का डैमेज-प्रूफ बॉडी, मजबूत डिस्प्ले वाला वॉटरप्रूफ फोन

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा, अन्य कोई डिटेल सामने नहीं आई है। मॉडल नंबर को पहले IMEI डेटाबेस पर SM-A066B/DS मॉडल नंबर के साथ देखा गया था जो फोन के नाम की पुष्टि करता है। गैलेक्सी A06 5G को अभी तक ग्लोबल मार्केट में किसी अन्य सर्टिफिकेशन पर नहीं देखा गया है। सैमसंग गैलेक्सी A06 5G एंड्रॉइड 15 ओएस पर चलता है, जिसके ऊपर वन यूआई 7 कस्टम स्किन होनी चाहिए। फोन में 4GB रैम वैरिएंट होने की उम्मीद है लेकिन लॉन्च के समय अन्य ऑप्शन भी हो सकते हैं। चिपसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 हो सकता है।

Samsung Galaxy A06 के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी ए06 को भारत में एचडी+ रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की एलसीडी स्क्रीन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ पेश किया था। इसमें MediaTek Helio G85 SoC है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ कैमरा और 8MP का सेल्फी स्नैपर है। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग गैलेक्सी A06 5G को समान स्पेसिफिकेशन के साथ पेश करेगा। A-सीरीज़ फोन की तरह सैमसंग गैलेक्सी ए06 5जी के भी भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह गैलेक्सी A06 4G से थोड़ा अधिक महंगा हो सकता है, जिसके 4GB+64GB मॉडल की कीमत 9,999 रुपये और 4GB+128GB संस्करण की कीमत 11,499 रुपये है।

ये भी पढ़ें:10,000 रुपये से कम में खरीदें ये 5 धाकड़ 5G फोन्स, सबसे सस्ता ₹7999 का

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें