कन्फर्म: 9 जनवरी को आ रहा Oppo का डैमेज-प्रूफ बॉडी, मजबूत डिस्प्ले वाला वॉटरप्रूफ फोन
OPPO Reno 13 India Launch Date Confirm: ओप्पो ने इस सीरीज की भारतीय लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। ओप्पो रेनो 13 प्रो ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लैवेंडर में उपलब्ध होगा, जबकि रेनो 13 आइवरी व्हाइट और चमकदार नीले रंग में आएगा। फोन 9 जनवरी को एंट्री मारेगा:
OPPO Reno 13 India Launch Date Confirm: ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर भारत में रेनो 13 सीरीज की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। ब्रांड ने इस फोन के डिज़ाइन और कलर वैरिएंट का खुलासा करते हुए टीज़ किया था। Reno 13 लाइनअप में रेनो 13 5G और रेनो 13 प्रो 5G शामिल होने की पुष्टि की गई है। अब ओप्पो ने इस सीरीज की भारतीय लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। ओप्पो रेनो 13 प्रो ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लैवेंडर में उपलब्ध होगा, जबकि रेनो 13 आइवरी व्हाइट और चमकदार नीले रंग में आएगा।
OPPO Reno 13 सीरीज भारत में इस दिन होगी लॉन्च ओप्पो रेनो 13 सीरीज के भारत में 9 जनवरी को शाम 5 बजे लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होने की पुष्टि की गई है।
OPPO Reno 13 Series की अन्य डिटेल्स
ओप्पो रेनो 13 सीरीज़ एल्यूमीनियम फ्रेम, स्कल्पटेड ग्लास बैक है। डिस्प्ले की बात करें तो फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। ओप्पो फोन दोनों मॉडलों में IP66, IP68 और IP69 की सिक्योरिटी रेटिंग दी गई है। फोन पानी में डूबने पर भी ख़राब नहीं होगा। OPPO Reno13 Series का वजन और मोटाईरेनो13 सीरीज में एक एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम है।
OPPO Reno 13 Series के फीचर्स (लीक)
ओप्पो रेनो 13 सीरीज में दमदार डिस्प्ले मिलेगा। रेनो 13 में 6.59-इंच की 1.5K फ्लैट AMOLED स्क्रीन मिलने वाली है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। Pro मॉडल में 6.83-इंच की 1.5 कवर्ड एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन मीडियाटेक Dimensity 8350 चिपसेट और Mali-G615 MC6 GPU के साथ आ सकता है।
Oppo Reno 13 सीरीज में मिलने वाला है एडवांस कैमरा। Reno 13 में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस का डुअल-कैमरा सेटअप है, जबकि 50MP फ्रंट कैमरा 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। जबकि, प्रो मॉडल में 50MP Sony IMX890 मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 100X डिजिटल जूम सपोर्ट करने वाला 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है। दोनों मॉडल AI फीचर्स के साथ आते हैं। Reno 13 में 5600mAh तक की बैटरी और Reno 13 Pro में 5800mAh की बैटरी हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।