Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy a06 5g leaked official poster revealed price ahead of launch know details

लॉन्च से पहले सामने आई Samsung के नए 5G फोन की कीमत, ₹10 हजार की रेंज में मिलेंगे तगड़े फीचर

सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज का नया फोन गैलेक्सी A06 5G जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने इस फोन की कीमत को लीक कर दिया है। लीक के अनुसार यह फोन नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 08:28 AM
share Share
Follow Us on
लॉन्च से पहले सामने आई Samsung के नए 5G फोन की कीमत, ₹10 हजार की रेंज में मिलेंगे तगड़े फीचर

सैमसंग अपनी गैलेक्सी A सीरीज के ने स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम Galaxy A06 5G है। फोन की लॉन्च डेट को कंपनी ने कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच टिपस्टर अभिषेक यादव ने इसकी कीमत को लीक करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। टिपस्टर ने इस अपकमिंग फोन का एक ऑफिशियल पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में फोन के इंडियन प्राइस को देखा जा सकता है। पोस्टर के अनुसार सैमसंग का यह फोन भारत में 10,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ आएगा।

इस हिसाब से यह फोन यूजर्स के लिए बजट सेगमेंट का एक शानदार डिवाइस साबित हो सकता है। लीक पोस्टर की मानें, तो यह फोन 8 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। साथ ही कंपनी इस फोन के साथ यूजर्स को सैमसंग केयर+ का लिमिटेड टाइम ऑफर देगी, जिसमें 699 रुपये की बजाय केवल 129 रुपये में स्क्रीन रिप्लेसमेंट कवरेज मिलेगा।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है सैमसंग गैलेक्सी A06 5G

सैमसंग का यह फोन पिछले हफ्ते लॉन्च हुए गैलेक्सी F06 5G का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। गैलेक्सी F06 5G फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव डिवाइस है। माना जा रहा है कि कंपनी गैलेक्सी A06 5G को सेल के लिए ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराएगी। गैलेक्सी F06 5G के फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.7 इंच के एचडी+ डिस्प्ले से लैस है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 800 निट्स का है। फोन 6जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दे रही है।

ये भी पढ़ें:60 सेकेंड हेल्थ चेक-इन फीचर के साथ आई वनप्लस की नई वॉच, बैटरी भी जबर्दस्त

फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करता है।

(Photo: Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें