Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus watch 3 featuring 60 second health check in feature and powerful battery launched

60 सेकेंड हेल्थ चेक-इन फीचर के साथ आई OnePlus की नई स्मार्टवॉच, बैटरी लाइफ भी जबर्दस्त

वनप्लस की नई वॉच OnePlus Watch 3 लॉन्च हो गई है। कंपनी इस वॉच में 60-सेकेंड हेल्थ चेक-इन फीचर के साथ कई सारे स्पोर्ट्स मोड ऑफर कर रही है। वॉच की बैटरी भी पावरफुल है और यह स्मार्ट मोड में 5 दिन तक चल जाती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 07:20 AM
share Share
Follow Us on
60 सेकेंड हेल्थ चेक-इन फीचर के साथ आई OnePlus की नई स्मार्टवॉच, बैटरी लाइफ भी जबर्दस्त

वनप्लस ने अपने वियरेबल्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नई स्मार्टवॉच- OnePlus Watch 3 को लॉन्च किया है। कंपनी की नई वॉच बड़े और ब्राइट डिस्प्ले से लैस है। इसमें कई सारे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर भी दिए गए हैं। वॉच में आपको 60 सेकेंड हेल्थ चेक-इन फीचर भी मिलेगा, जो फटाफट हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, रिस्ट टेंप्रेचर और स्लीप क्वॉलिटी के साथ वास्कुलर हेल्थ की जानकारी देता है। यह वॉच दो कलर ऑप्शन एमरल्ड टाइटेनियम और ऑब्सीडियन टाइटेनियम में आती है।

इसे अभी यूएस और यूरोप में लॉन्च किया गया है। यूएस में इसकी कीमत 329.99 (करीब 28,690 रुपये) और यूरोप में 299 यूरो (करीब 27,170 रुपये) है। वॉच को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसकी सेल 25 फरवरी से शुरू होगी। उम्मीद की जा रही है कि यह वॉच भारत में भी जल्द एंट्री करेगी।

वनप्लस वॉच 3

वनप्लस वॉच 3 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस वॉच में 466x466 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.5 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 2200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस वॉच में सफायर ग्लास ऑफर कर रही है। ड्यूरेबिलिटी और मॉडर्न लुक के लिए वॉच में स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ टाइटेनियम अलॉय बेजल दिए गए हैं। वॉच डायल पर दिया गया रोटेटिंग क्राउन नैविगेशन को आसान बनाने का काम करता है।

वॉच में कंपनी हेल्थ और फिटनेस के लिए भी कई सारे फीचर दे रही है। इनमें रिस्ट टेंप्रेचर सेंसर, 8-चैनल हार्ट रेट सेंसर और एक 16-चैनल ब्लड ऑक्सीजन सेंसर शामिल है। इसमें वास्कुलर हेल्थ को मॉनिटर करने वाला फीचर भी दिया गया है, जो आर्टरी की स्टिफनेस का पता लगाता है। वॉच में दिया गया 60-सेकेंड हेल्थ चेक-इन फीचर हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, वास्कुलर हेल्थ, रिस्ट टेंप्रेचर और स्लीप क्वॉलिटी को फटाफट चेक कर लेता है।

ये भी पढ़ें:फ्लिपकार्ट सेल का सबसे सस्ता फोन, कीमत मात्र ₹5899, लुक महंगे फोन जैसा

फिटनेस के लिए इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिसनेम 11 प्रफेश्नल मोड भी शामिल हैं। बेहतर ऐक्यूरेसी के लिए कंपनी इस वॉच में सर्कुलर पोलराइज्ड ऐंटेना दे रही है। वॉच में दी गई बैटरी 631mAh की है, जो स्मार्ट मोड में 120 घंटे तक (करीब 5 दिन) तक का बैकअप देती है। वहीं, पावर सेवर मोड में यह बैटरी 16 दिन तक चल जाती है। 32जीबी की स्टोरेज वाली यह वॉच स्नैपड्रैगन W5 और BES2800BP चिपसेट से लैस है। ओएस की बात करें, तो यह WearOS 5 और RTOS पर काम करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें