Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy 24 ultra and galaxy a55 available with up to rupees 12000 off on company website

Samsung ने कराई यूजर्स की मौज, ₹12 हजार तक सस्ते हुए ये दो फोन, मिलेगा 200MP तक का कैमरा

सैमसंग की बंपर डील में आप गैलेक्सी S24 अल्ट्रा और गैलेक्सी A55 5G को 12 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इन फोन पर कैशबैक भी दिया जा रहा है। सैमसंग के ये फोन 200MP तक के कैमरा से लैस हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 10:32 AM
share Share
Follow Us on

सैमसंग की वेबसाइट पर आपके लिए जबर्दस्त डील है। इस धमाकेदार डील में सैमसंग गैलेक्सी S और A सीरीज के फोन पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिन डिवाइसेज पर यह ऑफर लाइव है उनका नाम- Samsung Galaxy S24 Ultra 5G और Galaxy A55 5G है। इसमें आप इन फोन को 12 हजार रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इन फोन पर कंपनी 10% का कैशबैक और धांसू एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन पर दी जा रही डील के बारे में।

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा

12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 121999 रुपये है। फोन खरीदने के लिए अगर आप एचडीएफसी बैंक के कार्ड से फुल पेमेंट करेंगे तो आपको 12 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। ईएमआई ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स को कंपनी 6 हजार रुपये की छूट दे रही है। कंपनी इस फोन पर 10 पर्सेंट का कैशबैक भी दे रही है।

सैमसंग के इस फोन में 6.8 QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी A55 5G

12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 45,999 रुपये है। सेल में आप इसे 6 हजार रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह ऑफर SBI और HDFC बैंक के कार्ड से किए जाने वाले पेमेंट्स के लिए है। सैमसंग ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 10 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:दो डिस्प्ले और 32MP के सेल्फी कैमरा वाला मोटो फोन हुआ सस्ता, ₹5 हजार की छूट

आपको सैमसंग के इस फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन Exynos 1480 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। फोन का पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

(Photo: digital trends)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें