Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़up to rupees 5000 flat discount on motorola razr 40 ultra 5g know offer details

दो डिस्प्ले और 32MP के सेल्फी कैमरा वाला मोटोरोला फोन हुआ सस्ता, ₹5 हजार तक का फ्लैट डिस्काउंट

मोटो रेजर 40 अल्ट्रा अमेजन डील में 5 हजार रुपये तक के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। मोटो का यह फोन शानदार डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर से लैस है। इसमें आपको 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on

मोटोरोला फैन हैं और एक नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की धाकड़ डील आपके लिए ही है। इस बंपर डील में Motorola Razr 40 Ultra को आप बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 59,999 रुपये है। आप इस फोन को बैंक ऑफर में 5 हजार रुपये तक के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

फ्लैट डिस्काउंट ऑफर HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले ईएमआई ट्रांजैक्शन्स के लिए है। आप इस फोन को 36,500 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

अमेजन ऑफर

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 2640 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.9 इंच का फ्लेक्सव्यू फुल एचडी+ pOLED LTPO डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 165Hz तक के रिफ्रेश रेट और और 1400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किया जा रहा आउटर डिस्प्ले 3.6 इंच का है। यह QuickView pOLED डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

ये भी पढ़ें:अमेजफिट लाया नई स्मार्टवॉच, देगी हार्ट रेट और स्किन टेंप्रेचर की जानकारी

प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में ऑफर की जा रही बैटरी 3800mAh की है, जो 33 वॉट की टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउटेंड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

(Photo: imagematrix)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें