Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़top 3 smartphone under rupees 8000 launched in india in 2024 list includes samsung redmi and tecno

साल 2024 के 8 हजार रुपये से कम के टॉप 3 फोन, मिलेगा 50MP तक का कैमरा, सैमसंग भी लिस्ट में

हम आपको साल 2024 में लॉन्च हुए टॉप 3 बजट स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। 8 हजार रुपये से कम की कीमत वाले इन स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का तक का कैमरा, पावरफुल बैटरी और बेस्ट इन क्लास डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 01:47 PM
share Share
Follow Us on
साल 2024 के 8 हजार रुपये से कम के टॉप 3 फोन, मिलेगा 50MP तक का कैमरा, सैमसंग भी लिस्ट में

साल 2024 स्मार्टफोन लवर्स के लिए काफी एक्साइटिंग रहा है। इस साल मार्केट में एक से बढ़ एक स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। बजट सेगमेंट की बात करें, तो इस साल इस सेगमेंट में भी काफी हलचल रही। कई कंपनियों से इस सेगमेंट में अपने तगड़े स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया। आज हम आपको साल 2024 में लॉन्च हुए टॉप 3 बजट स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। 8 हजार रुपये से कम की कीमत वाले इन स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का तक का मेन कैमरा और पावरफुल बैटरी के साथ बेस्ट इन क्लास डिस्प्ले देखने को मिलेगा। हमारी इस लिस्ट में सैमसंग का भी फोन शामिल है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इस साल लॉन्च हुए 8 हजार रुपये से कम के टॉप 3 स्मार्टफोन के बारे में।

सैमसंग गैलेक्सी M05

सैमसंग का यह फोन भारत में इस साल सितंबर में लॉन्च हुआ था। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन में रैम को वर्चुअली 8जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर आपको इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट मिलेगा। इसमें आपको 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। फोन का सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। सैमसंग के इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

टेक्नो पॉप 9 4G

टेक्नो का यह फोन इसी साल नवंबर में भारत में लॉन्च हुआ है। यह फोन 3जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन 3जीबी तक की वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है। इसमें आपको प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G50 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन में ऑफर किए जा रहे एचडी+ डिस्प्ले का साइज 6.67 इंच है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है। टेक्नो के इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 15 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है।

ये भी पढ़ें:6099 रुपये में मिल रहा 8GB तक की रैम वाला फोन, 2 जनवरी तक चलेगी बंपर सेल

रेडमी A3x

भारत में इस फोन की एंट्री अगस्त 2024 में हुई थी। यह 4जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 720x1650 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए आपको इस फोन में गोरिल्ला ग्लास भी मिलेगा। फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, फ्रंट में कंपनी 5 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। फोन का पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, दो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें