Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung confirms galaxy ai features will be free until 2025 check eligible device list

सैमसंग का सरप्राइज: 2025 तक FREE रहेंगे गैलेक्सी AI फीचर्स, लिस्ट में देखें फोन का नाम

Samsung ने अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है। दरअसल, कंपनी ने 2025 तक के लिए अपने AI फीचर्स को फ्री कर दिया है यानी अब एलिजिबल यूजर्स को इन फीचर्स के लिए भुगतान नहीं करना होगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 July 2024 01:31 PM
share Share

Samsung ने अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है। दरअसल, कंपनी ने 2025 तक के लिए अपने AI फीचर्स को फ्री कर दिया है यानी अब एलिजिबल यूजर्स को इन फीचर्स के लिए भुगतान नहीं करना होगा। बता दें कि यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने और उन्हें AI-बेस्ड टूल की मदद से अपने फोन के साथ बहुत कुछ करने की सुविधा देने के लिए, कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के साथ Galaxy AI की घोषणा की थी।

गैलेक्सी एआई फीचर्स यूजर्स को रियल टाइम में ऑडियो या टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने और केवल सर्किल बनाकर चीजों को इंटरनेट पर सर्च करने समेत बहुत कुछ करने में मदद कर सकते हैं। विशेष रूप से, ये फीचर्स अभी के लिए मुफ्त हैं, लेकिन हमेशा के लिए। चलिए बताते हैं सैमसंग ने इसके बारे में क्या कहा...

सैमसंग गैलेक्सी एआई फीचर्स 2025 तक मुफ्त रहेंगे

- सैमसंग ने घोषणा की है कि वह वैश्विक स्तर पर सात गैलेक्सी एक्सपीरियंस स्पेस खोलकर गैलेक्सी एआई कैपेबिलिटीड को शोकेस कर रही है।

- सैमसंग के अनुसार, गैलेक्सी एआई फीचर्स एलिजिबल गैलेक्सी डिवाइसेस पर 2025 के अंत तक मुफ्त रहेंगे, और एक बार फिर याद दिलाया कि गैलेक्सी एआई का उपयोग करने के लिए चार्ज 2026 में शुरू हो सकता है।

हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि सैमसंग, गैलेक्सी एआई का एक पेड सब्सक्रिप्शन ला सकता है और इसे 2026 में "गैलेक्सी एआई +" कह सकता है। हालांकि, अन्य कंपनियों की तरह बेसिक या मौजूदा गैलेक्सी एआई फीचर्स मुफ्त में दिए जा सकते हैं।

बता दें कि, ओपन एआई का चैटजीपीटी, माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट या गूगल के जेमिनी जैसे कई जनरेटिव एआई बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट शुरू में मुफ्त में अनाउंस किए गए थे। हालांकि, बाद में उनके पेड सब्सक्रिप्शन के साथ आए।

ये भी पढ़ें:84 दिन के लिए Free मिल रहा Netflix, जियो और एयरटेल ग्राहकों की हुई मौज

सैमसंग गैलेक्सी AI के कुछ खास फीचर्स:

- सर्किल टू सर्च: इसे गूगल के साथ मिलकर बनाया गया है और यह यूजर्स को होम बटन को लंबे समय तक दबाकर सर्च करने की अनुमति देता है। यूजर सर्च रिजल्ट देखने के लिए स्क्रीन पर किसी भी चीज को घेर सकते हैं, हाइलाइट कर सकते हैं और टैप कर सकते हैं।

- चैट असिस्ट: गैलेक्सी एआई का चैट असिस्ट फीचर यूजर्स को उचित रिप्लाई और वाक्यों का सुझाव देकर बातचीत करने में मदद करता है। यह 13 भाषाओं में रियल टाइम में मैसेज का ट्रांसलेट भी करता है।

- इंटरप्रेटर: यह फीचर अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोगों के साथ बातचीत के लिए ट्रांसलेट टूल के रूप में काम करता है। यह स्प्लिट-स्क्रीन व्यू के साथ लाइव कन्वर्सेशन का ट्रांसलेट करता है, जिससे दोनों लोग ट्रांसलेटेड टेक्स्ट को पढ़ सकते हैं और इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी काम कर सकते हैं।

- फोटो असिस्ट: फोटो असिस्ट फीचर यूजर को जेनरेटिव एडिट टूल की मदद से अपनी फोटोग्राफी को बेहतर बनाने में मदद करता है। यह फीचर यूजर को फोटो को बड़ा करने या उन्हें बेहतर बनाने के लिए एडिट करने की सुविधा देता है।

यहां देखें Galaxy AI के लिए एलिजिबल फोन और टैबलेट की लिस्ट:

- गैलेक्सी S24 सीरीज

- गैलेक्सी S23 सीरीज

- गैलेक्सी S22 सीरीज

- गैलेक्सी S21 सीरीज

- गैलेक्सी S23 FE

- गैलेक्सी जेड फोल्ड 5

- गैलेक्सी जेड फ्लिप 5

- गैलेक्सी जेड फोल्ड 4

- गैलेक्सी जेड फ्लिप 4

- गैलेक्सी जेड फोल्ड 3

- गैलेक्सी जेड फ्लिप 3

- गैलेक्सी टैब S9 सीरीज

- गैलेक्सी टैब S8 सीरीज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें