Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get free netflix with these jio and airtel plan after new tariff

84 दिन के लिए Free मिल रहा Netflix, जियो और एयरटेल ग्राहकों की हुई मौज

Jio और Airtel, दोनों ही कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें 3 जुलाई से लागू हो चुकी हैं। अगर आप फ्री Netflix चाहते हैं, तो इन तीन प्लान पर विचार किया जा सकता है।

Arpit Soni नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताFri, 5 July 2024 10:34 AM
share Share

Jio और Airtel, दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड, पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें 3 जुलाई से लागू हो चुकी हैं। इसी के साथ जियो ने अपने ढेर सारे ऐसे प्रीपेड प्लान्स को भी पोर्टफोलियो से हटा दिया है। अब अगर आप फ्री ने Netflix देखने चाहते हैं, तो आप कौन कौन से प्रीपेड प्लान्स में इसका बेनिफिट मिलेगा। चलिए डिटेल में बात करते हैं एयरटेल और जियो के प्लान्स के बारे में

जियो के फ्री नेटफ्लिक्स वाले प्रीपेड प्लान:

1299 रुपये का प्लान: यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2GB डेटा और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 168GB डेटा मिलेगा। डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद भी 64Kbps स्पीड पर इंटरनेट यूज किया जा सकता है। इस प्लान के ग्राहक Unlimited 5G Data के लिए भी एलिजिबल हैं। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में Netflix (Mobile), जियोटीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन शामिल है।

1799 रुपये का प्लान: यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 3GB डेटा और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 252GB डेटा मिलेगा। डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद भी 64Kbps स्पीड पर इंटरनेट यूज किया जा सकता है। इस प्लान के ग्राहक Unlimited 5G Data के लिए भी एलिजिबल हैं। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में Netflix (Basic), जियोटीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन शामिल है।

ये भी पढ़ें:आज से महंगा पड़ेगा रिचार्ज, Vi प्लान्स की नई कीमतें लागू; देखें नए टैरिफ की पूरी

एयरटेल के फ्री नेटफ्लिक्स वाले प्रीपेड प्लान:

1798 रुपये का प्लान: यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 3GB डेटा और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 252GB डेटा मिलेगा। डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद भी 64Kbps स्पीड पर इंटरनेट यूज किया जा सकता है। इस प्लान के ग्राहक Unlimited 5G Data के लिए भी एलिजिबल हैं। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में Netflix (Basic), अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्रि विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें