Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung care plus now offers two claims annually with no extra cost in india

Samsung ग्राहकों की मौज, डिस्प्ले टूटे या पानी से खराब हो जाए फोन, तो दो बार FREE में सुधारेगी कंपनी

Samsung ग्राहकों के लिए बड़ा खुशखबरी है। अब फोन की स्क्रीन टूट जाने पर, पानी में गीला हो जाने पर कंपनी डिवाइस को साल में एक नहीं बल्कि दो बार मुफ्त में सुधार कर देगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 May 2024 02:06 PM
share Share

Samsung ग्राहकों के लिए बड़ा खुशखबरी है। अब फोन की स्क्रीन टूट जाने पर, पानी में गीला हो जाने पर कंपनी डिवाइस को साल में एक नहीं बल्कि दो बार मुफ्त में सुधार कर देगी। जी हां, सैमसंग ने भारतीय ग्राहकों के लिए आज अपने Samsung Care+ प्रोग्राम में अपग्रेड की घोषणा की। ग्राहक अब बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक साल में दो क्लेम का लाभ उठा सकते हैं, जबकि पहले 1 साल में केवल 1 बार ही क्लेम किया जा सकता था। इन क्लेम में स्क्रीन प्रोटेक्शन और एक्सीडेंटल या लिक्विड डैमेज दोनों शामिल हैं। Samsung Care+ में चार अलग-अलग तरह के प्लान्स शामिल हैं और इनकी कीमत 399 रुपये से शुरू होती है, जो डिवाइस के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।

घर बैठे भी ले सकते हैं सुविधा का लाभ

सैमसंग केयर+ गैलेक्सी डिवाइस के लिए एकमात्र ऑथराइज्ड प्रोग्राम है, जो डिवाइस की वैल्यू में डेप्रिसिएशन किए बिना फुल कवरेज प्रदान करता है। ग्राहक वॉक-इन या पिक-अप और ड्रॉप सुविधा से भी क्लेम का लाभ ले सकते हैं। सैमसंग केयर+ प्रोग्राम की सर्विस, सैमसंग के अथॉराइज्ड टेक्नीशियन द्वारा प्रदान की जाती है, जो सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस को सुधारने के लिए ट्रेन्ड होते हैं और ये डिवाइस में ओरिजनल सैमसंग पार्ट्स ही यूज करते हैं।

इसमें चार अलग-अलग तरह के प्लान

Samsung Care+ में चार तरह के प्लान शामिल हैं, जिसमें एक्सटेंडेड वारंटी प्लान, स्क्रीन प्रोटेक्शन प्लान, एक्सीडेंटल डैमेज एंड लिक्विड डैमेज प्लान और कॉम्प्रिहेंसिव प्रोटेक्शन प्लान है। इन प्लान्स की कीमत डिवाइस के प्रकार (यानी फोन, टैब, लैपटॉप या स्मार्टवॉच) के हिसाब से अलग हो सकती है। इसका क्लेम प्रोसेस बेहद आसान है और इसके लिए किसी डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

ये भी पढ़ें:फिर सस्ते मिल रहे iPhone, प्लस मॉडल पर सबसे ज्यादा ₹22,000 की छूट, ऑफर 20 मई तक

Samsung Care+ में क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं:

हार्डवेयर रिपेयर: ओरिजनल पार्ट्स का यूज करके एक्सपर्ट द्वारा क्विक रिपेयरिंग।

बैटरी रिप्लेसमेंट: डिवाइस को ऑन रखने के लिए ईजी बैटरी रिप्लेसमेंट।

वॉटर डैमेज रिपेयर: एक्सीडेंटल लिक्विड डैमेज के लिए टेंशन फ्री सर्विस।

सॉफ्टवेयर कवरेज: डिवाइस का स्मूद ऑपरेशन सुनिश्चित करने के लिए समस्याओं का समाधान करना।

Samsung Care+ प्लान की कीमत

सैमसंग केयर+ सर्विसेस पूरे देश में उपलब्ध हैं। इसके प्लान्स की कीमत 399 रुपये से शुरू होती है। सैमसंग केयर+ स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच और लैपटॉप समेत लगभग सभी डिवाइस को कवर करता है।

Samsung Care+ को कैसे खरीद सकते हैं?

सैमसंग केयर प्लस प्लान को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से गैलेक्सी डिवाइस खरीदते समय नए डिवाइस के साथ खरीदा जा सकता है। अन्य स्टोर से गैलेक्सी डिवाइस खरीदने वाले ग्राहक सैमसंग की वेबसाइट से सैमसंग केयर प्लस प्लान चुन सकते हैं और खरीद सकते हैं। इसके अलावा, ये प्लान सैमसंग एक्सपीरियंस स्टोर और गैलेक्सी डिवाइस पर माय गैलेक्सी ऐप से भी उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें