Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Announces Biggest Ever Festive Offers on Galaxy Z Fold6 and Z Flip6 on Diwali

दिवाली पर Samsung का फेस्टिव ऑफर, मुड़ने वाले लेटेस्ट फोन्स पर हजारों की छूट

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से अब तक के सबसे बड़े डिस्काउंट का फायदा Galaxy Z Fold6 और Z Flip6 पर दिया जा रहा है। दिवाली के मौके पर खास फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा की गई है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 04:26 PM
share Share

साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung की ओर से इसके लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन्स- Galaxy Z Fold6 और Galaxy Z Flip6 स्मार्टफोन्स पर अब तक की सबसे बड़ी छूट का फायदा दिया जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि इसके 6th जेनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को चुनिंदा ऑफर्स के चलते सस्ते में खरीदा जा सकता है। ग्राहकों को सीमित समय के लिए ना सिर्फ डिस्काउंट मिल रहा है, बल्कि नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी उठाया जा सकता है।

Galaxy Z Fold6 खरीदने वाले ग्राहकों को 24 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI का विकल्प मिल रहा है और डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 144,999 रुपये रह जाएगी। इसी तरह Galaxy Z Flip6 खरीदने वाले ग्राहक भी 24 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI का फायदा ले सकते हैं और यह फ्लिप फोन 89,999 रुपये के डिस्काउंटेज प्राइस पर मिल रहा है। Galaxy Z Fold6 और Galaxy Z Flip6 की कीमत क्रम से 164,999 रुपये और 109,999 रुपये है।

 

ये भी पढ़ें:₹10,000 से कम में 11 इंच स्क्रीन वाला Samsung टैबलेट, आधे से कम हुई कीमत

कई खास ऑफर्स का फायदा भी

ग्राहकों को Galaxy Z Fold6 और Galaxy Z Flip6 के लिए EMI हर महीने केवल 4028 रुपये और 2500 रुपये से शुरू होते हैं। इसके अलावा ये दोनों स्मार्टफोन्स खरीदने की स्थित में ग्राहक केवल 999 रुपये में Galaxy Z Assurance ले सकते हैं और यह मौका लिमिटेड पीरियड के लिए मिल रहा है। यह प्रोग्राम डिवाइस पर कंप्लीट प्रोटेक्शन का फायदा देता है। Galaxy Z Fold6 और Galaxy Z Flip6 के लिए क्रम से इसकी ओरिजनल कीमत 14,999 रुपये और 9,999 रुपये रखी गई थी।

Galaxy Z Fold6 और Galaxy Z Flip6 के स्पेसिफिकेशंस

नए फोल्डेबल डिवाइसेज को सबसे पतले और प्रीमियम फोन्स के तौर पर पेश किया गया था और इनमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा के साथ आर्मर एल्युमिनियम बॉडी मिलती है। पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ इनसे बेहतरीन परफॉर्मेंस मिल जाती है। साथ ही इनमें Galaxy AI फीचर्स मिलते हैं, जिनकी लिस्ट में- Note Assist, Composer, Sketch to Image, Interpreter, Photo Assist और Instant Slow-mo शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:₹30 हजार से कम में ₹60 हजार में लॉन्च Samsung फोन, सबसे सस्ते में Galaxy AI

यूजर्स को Galaxy Z Fold6 में अंदर 7.6 इंच का डिस्प्ले 2600nots की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इसके अलावा Galaxy Z Flip6 में 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है और बिना डिवाइस को ओपेन किए AI असिस्ट फंक्शंस मिल जाते हैं। पावरफुल कैमरा सेटअप ऑफर करने वाले डिवाइसेज ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स दोनों से डिस्काउंट में खरीदे जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें