Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung announced pre book offers for samsung galaxy m15 5g get 25W charger in just rs 299

₹999 में बुक करें Samsung Galaxy M15 5G, केवल ₹299 में मिलेगा ₹1699 का चार्जर

सैमसंग भारत में 8 अप्रैल को भारत में Samsung Galaxy M15 5G को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने आज इसके प्री-बुकिंग ऑफर की घोषणा की है। आप भी देखें

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 April 2024 06:51 PM
share Share

सैमसंग भारत में 8 अप्रैल को भारत में अपने दो धांसू स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 5G और Samsung Galaxy M15 5G को लॉन्च करने के लिए तैयार है। अगर आप भी इन्हें खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। सैमसंग ने आज अपकमिंग मॉन्स्टर स्मार्टफोन Galaxy M15 5G पर रोमांचक प्री-बुकिंग ऑफर की घोषणा की। ग्राहक अब अमेजन पर 999 रुपये का टोकन अमाउंट का भुगतान करके गैलेक्सी M15 5G को प्री-बुक कर सकते हैं। गैलेक्सी M15 5G को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को 1699 रुपये का सैमसंग 25W ट्रैवल एडॉप्टर सिर्फ 299 रुपये में मिलेगा। है ना कमाल का ऑफर।

इसके अलावा, Galaxy M15 5G को प्री-बुक करने वाले ग्राहक एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 3 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं।

Samsung Galaxy M15 5G

 

चलिए अब एक नजर डालते हैं Galaxy M15 5G की खासियत पर

 

दो दिन तक चलेगी बैटरी

गैलेक्सी M15 5G प्रीमियम सिग्नेचर गैलेक्सी लुक आएगा और इसे स्टाइलिश कलर्स - सेलेस्टियल ब्लू, स्टोन ग्रे और ब्लू टोपाज में उतारा जाएगा। कंपनी ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि इसमें 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ-साथ इमर्सिव व्यूईंग एक्सपीरियंस के लिए सेगमेंट-लीडिंग सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 6.5 इंच का होगा। फुल चार्ज में फोन दो दिनों तक चल सकता है ताकि आप बिना रुकावट अपने फेवरेट कंटेंट का आनंद ले सकें।

ये भी पढ़ें:फिर सस्ता हुआ iPhone 13, कंपनी पहले ही ₹20,000 घटा चुकी है दाम, डिटेल

रियर कैमरे में VDIS सपोर्ट

गैलेक्सी M15 5G में वीडियो डिजिटल इमेज स्टेबिलाइजेशन (VDIS) के साथ 50 मेगापिक्सेल ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जो शेकी मूवमेंट से वीडियो में होने वाले ब्लर और डिस्टॉर्शन को कम करेगा। 50 मेगापिक्सेल वाइड-एंगल कैमरे के अलावा, रियर में 5 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस भी होगा। गैलेक्सी M15 5G में क्रिस्प और क्लियर सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी होगा।

इतने साल मिलेंगे अपडेट

कंपनी ने कहा है कि अपकमिंग Galaxy M15 5G को चार जनरेशन के एंड्रॉयड अपग्रेड और पांच साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि उपयोगकर्ता आने वाले सालों में नए फीचर्स और बढ़ी हुई सुरक्षा का आनंद ले सकें। Galaxy M15 5G की माइक्रोसाइट से यह भी पता चलता है कि फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर के साथ आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें