Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This company launched affordable 43 inch 50 and 55 inch smart tv with 24W speakers price starts at 27999 rupees

आ गए 43, 50, 55 इंच के सस्ते Smart TV; मिलेगा दमदार साउंड-डिस्प्ले का मजा, कीमत ₹27999 से शुरू

Vu ने भारत में GloLED TV सीरीज के 2025 एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इन टीवी को 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के साइज़ में पेश किया गया है। स्मार्ट टीवी 24W स्पीकर, डॉल्बी विजन, डॉल्बी ऑडियो, HDR, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 05:24 PM
share Share

Vu ने भारत में अपनी GloLED TV सीरीज के 2025 एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इन टीवी को 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के साइज़ में पेश किया गया है। नए टीवी चिकने, पतले फ्लोटिंग पैनल डिज़ाइन और एक ग्लो-पैनल के साथ आया है। नया लॉन्च किया गया Vu स्मार्ट टीवी 24W स्पीकर, डॉल्बी विजन, डॉल्बी ऑडियो, HDR, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सपोर्ट के साथ आया है। जानिए Vu GloLED TV 2025 की कीमत, फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में:

 

Vu GloLED TV 2025 की कीमत

बिल्कुल नया Vu GloLED TV 2025 भारत में तीन डिस्प्ले साइज़ - 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच में लॉन्च किया गया है। इन स्मार्ट टीवी को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 27 सितंबर, 2024 को शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान इन टीवी को सस्ते में बेचा जाएगा। नए टीवी की कीमत:

 

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹12,998 में खरीदें 108MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले फोन, मिल रहा इतना सस्ता

  • 43 इंच मॉडल की कीमत 27,999 रुपये
  • 50 इंच मॉडल की कीमत 55,000 रुपये
  • 55 इंच मॉडल की कीमत 65,000 रुपये

 

Vu GloLED TV 2025 में मिलेंगे ये फीचर्स

Vu GloLED TV 2025 में एक स्लिम डिज़ाइन है जो ग्लो पैनल, डॉल्बी विज़न, HDR, MEMC तकनीक और 4K UI सपोर्ट से लैस है। स्मार्ट टीवी में 24W स्पीकर, डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस वर्चुअल एक्स है, जिससे टीवी बढ़िया ऑडियो प्रदान करता है।

कंपनी के अनुसार, इस Vu स्मार्ट टीवी में 1.5 GHz VuOn प्रोसेसर है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह लैग-फ्री स्ट्रीमिंग प्रदान करता है। इस टीवी को कैमरा से कनेक्ट करने पर Google मीट एप्लिकेशन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकती है।

Vu GloLED TV 2025 स्क्रीन मिररिंग, कास्टिंग और 2-वे ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। स्मार्ट टीवी Google Assistant और Apple HomeKit से लैस है। Vu GloLED TV लेटेस्ट Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें एक वॉयस रिमोट भी है।

 

ये भी पढ़ें:Samsung का धमाका: ₹7999 में लॉन्च किया 50MP कैमरा, 8GB रैम, लेदर लुक वाला फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें