7 हजार रुपये सस्ता हुआ Realme का यह पावरफुल फोन, मिलेगा 32MP का फ्रंट कैमरा, चार्जिंग 120W की
रियलमी GT 6T 5G अमेजन पर लाइव खास डील में 7 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। ऑफर में आप इस फोन को कैशबैक और बंपर एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 120W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
पावरफुल परफॉर्मेंस वाला एक जबर्दस्त फोन लेने की सोच रहे हैं, तो Realme GT 6T 5G आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि अमेजन इंडिया पर रियलमी ब्रैंड स्टोर की अनरैप योर इमैजिनेशन डील में यह फोन बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 30,998 रुपये है। डील में आप इसे सीधे 7 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
कंपनी इस फोन पर करीब 1550 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 28,900 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
रियलमी GT 6T के फीचर और स्पेसिफिकेशन
रियलमी के इस फोन में आपको 2780x1264 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस LTPO AMOLED डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 6000 निट्स का है। फोन 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट ऑफर कर रही है।
फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। साथ ही यहां के 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियलमी के इस फोन में आपको 5500mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर काम करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।