Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme 14x 5g featuring ip69 rating 50mp camera and 6000mah battery launched in india

IP69 रेटिंग, मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस और 45W की फास्ट चार्जिंग वाला Realme का नया 5G फोन, खुश कर देगी कीमत

रियलमी 14x 5G भारत में लॉन्च हो गया है। फोन की शुरुआती कीमत 15 हजार रुपये से कम है। यह इस रेंज में IP69 रेटिंग और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस ऑफर करने वाला भारत का पहला फोन है। फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 6000mAh की बैटरी भी मिलेगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 01:18 PM
share Share
Follow Us on

रियलमी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी के इस लेटेस्ट फोन का नाम- Realme 14x 5G है। फोन दो वेरिएंट- 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। रियलमी 14x 5G के 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, इसका 8जीबी रैम वाला वेरिएंट 15,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ आता है। फोन की सेल कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर, ऑफलाइन स्टोर्ट और फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है।

लॉन्च ऑफर में फोन पर 1 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। रियलमी 14x 5G 15 हजार रुपये से कम में IP69 रेटिंग और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस ऑफर करने वाला भारत का पहला फोन है। फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 6000mAh की बैटरी और 45W की फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगी। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

रियलमी 14x के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 720x1604 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का एचडी+ IPS LCD पैनल ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इस फोन को 8जीबी की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज में लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको Arm Mali-G57 MC2 GPU के साथ डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:मोटो का धमाका, लाया चार नए फोन, मिलेगा 50MP तक का कैमरा, बैटरी 6000mAh तक की

सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। फोन में आपको IP68 + IP69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग मिलेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें