Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़reliance jio now removes several prepaid plans from its portfolio check list

जियो ग्राहकों की नई टेंशन, अब कंपनी ने बंद किए ढेर सारे पुराने प्रीपेड प्लान, नहीं कर पाएंगे रिचार्ज

Reliance Jio ने अपने पोर्टफोलियो से कई ऐसे प्लान्स को हटा दिया है, जिनकी कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। यानी अब ग्राहकों के सामने नए प्लान से रिचार्ज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 03:42 PM
share Share
Follow Us on

हाल ही में Reliance Jio ने अपने प्रीपेड, पोस्टपेड और डेटा पैक की कीमतों में बढ़ोतरी की है और नई कीमतें 3 जुलाई से लागू हो चुकी हैं। हालांकि, सभी प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई थी लेकिन अब जियो यूजर्स के सामने एक नई टेंशन आ गई है, वो ये कि कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो से कई ऐसे प्लान्स को हटा दिया है जिनकी कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। यानी ग्राहकों के सामने नए प्लान से रिचार्ज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

टेलीकॉमटॉक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जियो ने कई OTT प्रीपेड प्लान के साथ-साथ डेटा वाउचर भी हटा दिए हैं। इन प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी भी नहीं हुई, इन्हें बस हटा दिया गया और इनके वापस आने की भी कोई गारंटी नहीं है। यहां हम आपको उन सभी प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हटाया गया है। देखें लिस्ट...

3662 रुपये का प्लान: इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2.5GB डेटा और Sony LIV और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन मिलता था।

3226 रुपये का प्लान: इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और Sony LIV का सब्सक्रिप्शन मिलता था।

3225 रुपये का प्लान: इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन मिलता था।

2999 रुपये का प्लान: इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2.5GB डेटा मिलता था।

909 रुपये का प्लान: इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और Sony LIV और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन मिलता था।

806 रुपये का प्लान: इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और Sony LIV का सब्सक्रिप्शन मिलता था।

805 रुपये का प्लान: इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन मिलता था।

3178 रुपये का प्लान: इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता था।

4498 रुपये का प्लान: इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा, 78GB बोनस डेटा और JioTV Premium का सब्सक्रिप्शन मिलता था।

3227 रुपये का प्लान: इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और Prime Video का सब्सक्रिप्शन मिलता था।

इसका मतलब यह है कि अब ग्राहकों के लिए SonyLIV, Disney+ Hotstar और ZEE5 बंडल ओटीटी प्लान्स उपलब्ध नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:आज से महंगा पड़ेगा रिचार्ज, Vi प्लान्स की नई कीमतें लागू; देखें नए टैरिफ की पूरी

जियो ने इन प्लान्स को भी हटाया:

इसके अलावा, जियो ने सालाना पैक हटा दिए हैं जो 1.5GB डेली डेटा या 2GB डेली डेटा देते थे। टैरिफ बढ़ोतरी से पहले 2545 रुपये या 2999 रुपये जैसे पॉपुलर प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई और उन्हें हटा दिया गया। 1559 रुपये वाला प्लान अब 1899 रुपये का हो गया है। साथ ही, इस बार कोई अनलिमिटेड 5G मार्क वाला डेटा वाउचर नहीं है। इसलिए 61 रुपये वाला 5G डेटा बूस्टर प्लान अब 69 रुपये वाला प्लान है, लेकिन 5G के बिना।

हटाए गए प्लान की लिस्ट में जियो ने जियोटीवी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले कई ऑप्शन को हटा दिया है। पहले ऐसे चार प्लान थे, लेकिन अब सिर्फ एक ही है, वो भी डेटा वाउचर है। जियो ने 398 रुपये, 4498 रुपये और 1198 रुपये वाले जियोटीवी प्रीमियम प्लान को हटा दिया है।

जियो ने 331 रुपये वाला प्लान भी हटा दिया, जिसमें 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 40GB डेटा और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता था।

कई पॉपुलर डेटा वाउचर भी गायब हैं। जैसे 555 रुपये वाला प्लान जो 55 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था और 55GB डेटा देता था। 2878 रुपये वाला प्लान जो 2GB डेली डेटा देता था और 667 रुपये वाला प्लान जो 150GB डेटा देता था, वह भी गायब है। इसके अलावा, 444 रुपये वाला प्लान है जो 100GB डेटा के साथ आता था, वो भी अब मौजूद नहीं है।

फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि जियो भविष्य में इन प्लान्स को वापस लाएगा या नहीं, लेकिन अगर कंपनी इन्हें वापस लाती है, तो हम तुरंत आपको अपडेट करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें