Jio के 400 रुपये सस्ते प्लान में ज्यादा फायदा, दो एनुअल प्लान्स में से सस्ता वाला बेहतर
रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स के लिए कंपनी खास दिवाली ऑफर लेकर आई है, जिसका फायदा चुनिंदा प्लान्स के साथ मिल रहा है। अगर आप एनुअल प्लान्स में से चुनना चाहते हैं तो 400 रुपये सस्ता प्लान बेहतर साबित हो सकता है।
रिलायंस जियो की ओर से यूजर्स को ढेरों प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प दिया जा रहा है और लंबी वैलिडिटी वाले कई प्लान भी कंपनी के पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं। अगर आप भी उन सब्सक्राइबर्स में शामिल हैं, जिन्हें बार-बार रीचार्ज करना पसंद नहीं तो एनुअल प्लान्स का चुनाव किया जा सकता है। खास बाद यह है कि दिवाली धमाका ऑफर के चलते Jio के सस्ते एनुअल प्लान से रीचार्ज करने में समझदारी है।
रिलायंस जियो की ओर से दो ऐसे प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जो पूरे साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इन प्लान्स में 2.5GB डेली डाटा का फायदा 4G यूजर्स को और अनलिमिटेड 5G डाटा एलिजिबल 5G यूजर्स को मिलता है। दीपावली से पहले जियो ने अपने 3,599 रुपये कीमत वाले प्लान के लिए खास ऑफर की घोषणा की है। Diwali Dhamaka Offer के चलते इस प्लान के साथ 3000 रुपये से ज्यादा कीमत के बेनिफिट्स और कूपन मिल रहे हैं।
3,999 रुपये वाला Jio एनुअल प्लान
पूरे साल की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में रोज 2.5GB डेली डाटा मिलता है। साथ ही सब्सक्राइबर्स को सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने जैसे फायदे दिए जा रहे हैं। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें FanCode सब्सक्रिप्शन मिलता है और यूजर्स को जियो ऐप्स (JioTV, JioCloud और JioCloud) का ऐक्सेस दिया जा रहा है।
3,599 रुपये वाला Jio एनुअल प्लान
दूसरे 3,599 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 2.5GB डेली डाटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी दिया जा रहा है। यह प्लान भी जियो ऐप्स का ऐक्सेस देता है, जिनकी लिस्ट में JioTV, JioCloud और JioCloud वगैरह शामिल हैं।
यही नहीं, 5 नवंबर तक यह रीचार्ज करने पर दिवाली धमाका ऑफर के चलते 3,350 रुपये कीमत के वाउचर्स फ्री मिल रहे हैं। कंपनी EaseMyTrip, Ajio और Swiggy जैसे ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप में हजारों के वाउचर्स और कूपन दे रही है और इनके साथ फूड डिलिवरी से लेकर हवाई यात्रा पर छूट का फायदा उठाया जा सकता है। इस तरह 400 रुपये कम खर्च करते हुए आपको ऑफर के बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।