Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़reliance jio has launched a new jio ipstb for jio airfiber customers

AirFiber ग्राहकों के लिया नया सेट-टॉप-बॉक्स लाया Jio, फ्री मिलेंगे 550 से ज्यादा TV चैनल

रिलायंस जियो ने Jio AirFiber ग्राहकों के लिए एक नया Jio IPSTB लॉन्च किया है। नए सेट-टॉप बॉक्स में क्या-क्या खास मिलेगा, यहां जानिए सबकुछ

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 12 April 2024 09:17 PM
share Share
Follow Us on

रिलायंस जियो ने Jio AirFiber ग्राहकों के लिए एक नया Jio IPSTB लॉन्च किया है। नए सेट-टॉप बॉक्स का डिजाइन बिल्कुल उस प्रोटोटाइप के समान है जिसे कंपनी ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) 2023 के दौरान शोकेस किया था। यह व्हाइट कलर में आता है और इसका मॉडल नंबर JMSC200A v1 है। सेट-टॉप बॉक्स के साथ मिलने वाली एक्सेसरीज भी व्हाइट कलर में है। हालांकि, रिमोट का ब्लैक कलर में है।

jio ipstb

Jio IPSTB में क्या क्या खास

नए Jio IPSTB सेट-टॉप बॉक्स एक कॉम्पैक्ट डिजाइन में आता है और इसके सबसे ऊपर जियो का लोगो लगा हुआ है। इसके किनारों पर गर्मी दूर करने के लिए एयर वेंट दिए गए हैं और पीछे की तरफ इसमें अलग-अलग पोर्ट लगे हैं। कंपनी का कहना है कि यह 2GB रैम, 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है और 4K HDR स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है। इसके साथ मिलने वाले रिमोट में नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार सहित चार ओटीटी ऐप्स के लिए डेडिकेटेड बटन दिए गए हैं। इसके अलावा, रिमोट में वॉयस कमांड का सपोर्ट भी मिलता है यानी यूजर सेट-टॉप बॉक्स को बोलकर भी कंट्रोल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:इतनी होगी Nothing Ear और Ear A की कीमत, दिखने में भी सुंदर; देखें तस्वीरें
jio ipstb

सेट-टॉप बॉक्स AndroidTV OS पर बेस्ड JioOS 2.0 पर चलता है और नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी 5, डिस्कवरी प्लस, सन एनएक्सटी, सोनी लिव और जियोसिनेमा समेत कई पॉपुलर ओटीटी ऐप्स को सपोर्ट करता है। यूजर जियो स्टोर से अन्य ओटीटी ऐप्स और गेम्स भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर IPTV सर्विस के माध्यम से 550 से अधिक लाइव टीवी चैनल भी देख सकते हैं, जिसके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:मोटोरोला ग्राहकों की मौज, अब इस 5G फोन में आया Android 14; तुरंत करें इंस्टॉल

सेट टॉप बॉक्स पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, एक एचडीएमआई पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और एक पावर पोर्ट शामिल हैं।

jio ipstb

कैसे मिलेगा नया सेट-टॉप-बॉक्स

नया Jio IPSTB नए Jio AirFiber ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यूजर सर्विस के बारे में पूछताछ करने और नया कनेक्शन बुक करने के लिए अपने नजदीकी जियो स्टोर पर जा सकते हैं या 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। बॉक्स में यूजर को एक एचडीएमआई केबल, एक ईथरनेट केबल, एक वॉयस-एक्टिवेटेड रिमोट और एक पावर एडॉप्टर मिलेगा।

 

 

 

(फोटो/स्टोरी क्रेडिट-ओनलीटेक)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें