गजब ऑफर: पूरे 50 दिन फ्री चलाएं Jio AirFiber, साथ में DTH और ओटीटी भी
Reliance Jio अपने एक्टिव 5G यूजर्स के लिए नया ऑफर लेकर आया है। ऑफर के तहत, जियो के 5G ग्राहक, जो नया Jio AirFiber कनेक्शन चुनते हैं, उन्हें 50 दिनों तक फ्री सर्विस मिल सकती है।
Reliance Jio 45 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी के पास ग्राहकों के लिए प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स की बड़ी रेंज है। अब रिलायंस जियो ने अपने 5G प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक नया ऑफर लॉन्च किया है। ओनलीटेक ने अपनी रिपोर्ट में इस ऑफर के बारे में बताया है। ऑफर के तहत, रिलायंस जियो के 5G ग्राहक, जो नया Jio AirFiber कनेक्शन चुनते हैं, उन्हें 50 दिनों तक फ्री सर्विस मिल सकती है। बता दें कि, Jio AirFiber एक वायरलेस इंटरनेट सर्विस है, जो Jio True 5G तकनीक का उपयोग करके ब्रॉडबैंड जैसी हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करती है।
सबसे सस्ता प्लान 599 रुपये का
रिलायंस जियो एयरफाइबर प्लान 599 रुपये प्रति माह से शुरू होते हैं। 599 रुपये के प्लान में 1000GB डेटा तक 30Mbps स्पीड, 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 13 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। जिन Jio AirFiber ग्राहकों को तेज इंटरनेट स्पीड की आवश्यकता है, वे AirFiber Max प्लान चुन सकते हैं। बता दें कि AirFiber Max का सबसे प्लान 1499 रुपये का है। इस प्लान में 1000GB डेटा तक 300Mbps स्पीड, 500 से ज्यादा टीवी चैनल और Netflix (Basic) समेत कुल 15 OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
बता दें कि जियो, 1199 रुपये और उससे ज्यादा कीमत वाले एयरफाइबर प्लान के साथ Amazon Prime, Netflix, Disney+ Hotstar और Jio Cinema Premium का सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है। एयरफाइबर के सभी प्लान 6 महीने और 12 महीने के लिए भी लिए जा सकते हैं।
ऑफर केवल एक्टिव Jio 5G यूजर्स
यह ऑफर सभी एक्टिव Jio 5G यूजर्स के लिए उपलब्ध है, और ग्राहकों को नया Jio AirFiber कनेक्शन बुक करने के लिए उसी Jio 5G मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा। ग्राहक अपने क्षेत्र में Jio AirFiber की उपलब्धता की जांच करने के लिए Jio AirFiber वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा, वे सर्विस के बारे में पूछताछ करने और नया कनेक्शन बुक करने के लिए अपने नजदीकी जियो स्टोर पर भी जा सकते हैं या 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।