Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़marshall emberton II bluetooth speaker launched in new black and steel look

लग्जरी ब्रांड लाया ब्लैक कलर का छोटू स्पीकर, लगातार 30 घंटे चलेगा; साउंड भी पावरफुल

लग्जरी ब्रांड मार्शल ने अपनी एम्बर्टन II पोर्टेबल स्पीकर सीरीज में एक नया ब्लैक और स्टील कलर वेरिएंट जोड़ा है। इस नई कलर स्कीम में सिल्वर एक्सेंट के साथ मैटेलिक ग्रे ग्रिल्स हैं, जिसमें मार्शल लोगो और सेंट्रल कंट्रोल बटन शामिल हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 March 2024 01:22 PM
share Share

लग्जरी ब्रांड मार्शल ने अपनी एम्बर्टन II पोर्टेबल स्पीकर सीरीज में एक नया ब्लैक और स्टील कलर वेरिएंट जोड़ा है। इस नई कलर स्कीम में सिल्वर एक्सेंट के साथ मैटेलिक ग्रे ग्रिल्स हैं, जिसमें मार्शल लोगो और सेंट्रल कंट्रोल बटन शामिल हैं, जो ब्लैक, लेदर जैसे फेब्रिक में लिपटे हुआ है। नए रिफ्रेश लुक के बावजूद, नए एम्बर्टन II अपने पिछले मॉडल के समान ही स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं। चलिए एक नजर डालते हैं इसकी कीमत और फीचर्स पर...

Emberton II की खासियत

मार्शल का एम्बर्टन II स्पीकर ट्रू स्टीरियोफोनिक तकनीक की बदौलत रिच, क्लियर और तेज 360° साउंड प्रदान करता है। यह कॉम्पैक्ट जरूरत है लेकिन बेहद शक्तिशाली है और बड़े स्पीकर के साथ आसानी से मुकाबला कर सकता है। कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर यह पूरे 30 घंटे से ज्यादा चलता है। इसका मजबूत डिजाइन IP67 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट भी है। इसे फुल चार्ज होने में केवल तीन घंटे का समय लगता है।

marshall emberton II
ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले अमेजन पर आया 11 इंच का Lenovo Tab M11, फीचर्स भी जबर्दस्त

अगर आप बड़े जगह पर इसे यूज कर रहे हैं, तो आप कई एम्बर्टन II स्पीकर को स्टैक मोड के जरिए आपस में जोड़कर साउंड आउटपुट बढ़ा सकते हैं स्पीकर को मार्शल ब्लूटूथ ऐप के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है, जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है। ऐसे से आप इसका इक्वलाइजर प्रीसेट सेट कर सकते हैं और अपने स्पीकर को स्मूदली चलाने के लिए अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। मार्शल इस स्पीकर के साथ अधिक इको-फ्रेंडली होने पर भी फोकस कर रहा है, इसको बनाने में 50% रीसायकल प्लास्टिक का उपयोग कर रहा है और इसे 100% पीवीसी फ्री है।

कीमत और उपलब्धता

ब्लैक एंड स्टील एम्बर्टन II स्पीकर $169.99 (करीब 15 हजार रुपये) में उपलब्ध है, जो अन्य वेरिएंट की कीमत के समान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें