Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy this 50MP camera 12GB RAM Oneplus smartphone at 10000 rupees discount for first time incredible deal

10,000 रुपये गिर गई OnePlus के इस फोन की कीमत; 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले भी

OnePlus Nord CE 3 5G at Discount: OnePlus के इस फोन पर अमेजन की लिमिटेड टाइम डील में 10,000 रुपये की सीधी छूट पर मिल रही है। बता दें कि Nord CE 3 में एमोलेड डिस्प्ले के साथ दमदार स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, हैवी रैम और तगड़ी बैटरी है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 11:01 PM
share Share
Follow Us on

OnePlus Nord CE 3 5G at Discount: वनप्लस लवर्स के लिए अच्छी खबर है। वनप्लस का पॉपुलर नॉर्ड सीरीज स्मार्टफोन अमेजन पर सबसे कम कीमत में मिल रहा है। OnePlus के इस फोन पर अमेजन की लिमिटेड टाइम डील में 10,000 रुपये की सीधी छूट पर मिल रहा है। बता दें कि Nord CE 3 में एमोलेड डिस्प्ले के साथ दमदार स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, हैवी रैम और तगड़ी बैटरी है। यह फोन सिर्फ 16 मिनट में 60 प्रतिशत से अधिक चार्ज हो सकता है। चलिए डिटेल में जानते हैं वनप्लस फोन पर मिलने वाली इस डील के बारे में:

OnePlus Nord CE 3 5G पर सबसे जबरदस्त छूट

बता दें कि OnePlus Nord CE 3 5G को पिछले साल लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये थी। अब यह फोन अमेजन पर 16,999 रुपये में मिल रहा है। इस कीमत में फोन का ब्लू और ब्लैक दोनों कलर वेरिएंट मिल रहे हैं। इसके साथ ही पुराने फोन को एक्सचेंज कर आप 12,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹3401 सस्ता हुआ 50MP कैमरा, फास्‍ट चार्जिंग Samsung फोन, 6 साल तक रहेगा नए जैसा

OnePlus Nord CE 3 5G के खास फीचर्स

वनप्लस का यह फोन 6.7 इंच की फुलएचडी+ फ्लेट एमोलेड स्क्रीन के साथ आता है। फोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है और एचडीआर10+ जैसे फीचर्स को सपोर्ट करती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 782जी आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको जिस मॉडल के बारे में बता रहे हैं उसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन 12जीबी तक की एक्सपेंडेबल रैम का सपोर्ट करता है। फोन में 5000mAh बैटरी है। जो 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।

कैमरा की बात करें तो OnePlus Nord CE 3 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर ​मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:Vivo का धमाका: 13,999 रुपये में लॉन्च किया 5500mAh बैटरी, 50MP ड्यूल कैमरा फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें