Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi turbo 4 pro confirmed to feature a 7500mAh

7500mAh बैटरी के साथ आएगा रेडमी का यह फोन, प्रोसेसर भी तगड़ा, सामने आई डिटेल

Redmi Turbo 4 Pro फोन 7500mAh में बैटरी होगी। एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है। बता दें कि नॉन-प्रो मॉडल में 6550mAh की बड़ी बैटरी है। यह भी दावा किया गया है कि शाओमी 8000mAh बैटरी वाले फोन की भी टेस्टिंग कर रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on

रेडमी ने हाल ही में चीन में Redmi Turbo 4 को एक अपर मिड-रेंज स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया है। यह फोन नए डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है। एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अब कंपनी जल्द ही इसका प्रो मॉडल लाएगी, जिसके बारे में डिटेल्स सामने आने लगी हैं। एक टिप्स्टर ने अपकमिंग फोन की बैटरी डिटेल्स को लीक कर दिया है, जिसे देखकर कहा जा रहा है कि यह एक चौंकाने वाली बड़ी बैटरी के साथ आएगा। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई लीक डिटेल्स पर...

इतनी बड़ी होगी Redmi Turbo 4 Pro की बैटरी

गिज्मोचाइना ने डिजिटल चैट स्टेशन की लीक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि, रेडमी टर्बो 4 प्रो में 7500mAh की बैटरी होगी। बता दें कि नॉन-प्रो मॉडल में 6550mAh की बड़ी बैटरी है।

दिलचस्प बात यह है कि टिप्स्टर का दावा है कि शाओमी 8000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन की भी आंतरिक रूप से टेस्टिंग कर रहा है। शानदार चार्जिंग स्पीड के ट्रेंड के बाद, ऐसा लगता है कि अब फोकस बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन पर जा रहा है।

redmi turbo 4 pro
ये भी पढ़ें:₹14,999 में दो स्क्रीन वाला 5G फोन, धूम मचा रही अमेजन की यह पैसा वसूल डील

यह सब नई सिलिकॉन-कार्बन एनोड बैटरियों की बदौलत संभव हुआ है, जो अब तक निर्माताओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली पारंपरिक कार्बन एनोड बैटरियों की तुलना में बहुत अधिक एनर्जी डेंसिटी प्रदान करती हैं। नतीजतन, अब पतले डिवाइस में भी काफी बड़ी बैटरी कैपेसिटी हो सकती है।

टिप्स्टर ने पोस्ट में चार्जिंग स्पेसिफिकेशन का जिक्र नहीं किया है, लेकिन कमेंट में बताया है कि टर्बो 4 प्रो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करेगा। दिसंबर के आखिर में आई एक पिछली रिपोर्ट में बताया गया था कि फोन में 90W वायर्ड चार्जिंग होगी।

मिलेगा दमदार प्रोसेसर

बैटरी के अलावा, टर्बो 4 प्रो में फ्लैगशिप-लेवल स्नैपड्रैगन 8s एलीट चिपसेट होगा। ओरियन कोर के बजाय, यह कॉर्टेक्स-एक्स4 प्राइम कोर और ए720 एफिशियंसी कोर के साथ अधिक ट्रेडिशनल सीपीयू आर्किटेक्चर का उपयोग करेगा, जो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के समान परफॉर्मेंस प्रदान करेगा।

फोन में 1.5K फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले, मेटल फ्रेम और ग्लास बैक शामिल होने की भी उम्मीद है। बता दें कि, वैश्विक स्तर पर, टर्बो 4 प्रो को पोको F7 के रूप में लॉन्च किया जा सकता है क्योंकि इसका पिछला मॉडल रेडमी टर्बो 3 का रीब्रांडेड वर्जन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें