Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Redmi Turbo 4 appears on 3C certification site reveals 90W fast charging launch soon

90W फास्ट चार्जिंग, 6000mAh की बैटरी के साथ धमाल मचाने आ रहा Redmi Turbo 4, लिस्टिंग से हुआ खुलासा

एक नई रिपोर्ट में अपकमिंग रेडमी टर्बो 4 स्मार्टफोन की फास्ट चार्जिंग डिटेल्स की डिटेल मिली है। यह फोन इस साल के अंत तक चीन में रेडमी टर्बो 3 के सक्सेसर के रूप में आएगा। Redmi Turbo 4 में 1.5K फ्लैट स्क्रीन डिस्प्ले, कम से कम 6000mAh बैटरी होने की उम्मीद है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 02:08 PM
share Share
Follow Us on

Xiaomi इस साल के अंत तक कई नए फोन लॉन्च करने वाला है। इस लिस्ट में Redmi K80 और K80 Pro के साथ Redmi Turbo 4 भी शामिल है। एक नई रिपोर्ट में अपकमिंग रेडमी टर्बो 4 स्मार्टफोन की फास्ट चार्जिंग डिटेल्स की जानकारी मिली है। यह फोन इस साल के अंत तक चीन में रेडमी टर्बो 3 के सक्सेसर के रूप में आएगा।

Redmi Turbo 4 फोन 3C सर्टिफिकेशन साइट डिटेल्स

मॉडल नंबर 24129RT7CC के साथ Redmi Turbo 4 फोन 3C सर्टिफिकेशन साइट पर दिखाई दिया है। 3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से पता चलता है कि अपकमिंग स्मार्टफोन 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगा। इससे पहले आई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि Redmi Turbo 4 में 1.5K की फ्लैट स्क्रीन डिस्प्ले और कम से कम 6,000mAh बैटरी होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:120Hz डिस्प्ले, Aura Light, 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आया Vivo का फोन, कीमत इतनी

Redmi Turbo 4 के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

डिस्प्ले: रेडमी टर्बो 4 के डिस्प्ले साइज़ की डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है। एक हालिया टिप से पता चलता है कि फोन टर्बो 3 के समान 1.5K फ्लैट-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आएगा। Redmi Turbo 3 में 6.67-इंच की स्क्रीन थी।

चिपसेट: Redmi Turbo 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 शामिल है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इसका सक्सेसर मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 चिपसेट से लैस होगा।

बैटरी: आगामी रेडमी स्मार्टफोन में 6,000mAh से अधिक की बैटरी होने की उम्मीद है, पहले आए फोन की तुलना में एक अपग्रेड है, Turbo 3 फोन में 5,000mAh की बैटरी है।

Redmi Turbo 4 के साथ, कंपनी एक प्रो वैरिएंट, Redmi Turbo 4 Pro भी ला सकती है, जिसमें संभवतः क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 चिपसेट होगा। इसमें रेडमी टर्बो 4 के समान डिस्प्ले और बैटरी दी जा सकती है। हालांकि, ये डिटेल्स फिलहाल अटकलों पर आधारित है।

ये भी पढ़ें:कन्फर्म: Redmi Note 14 सीरीज इस दिन मारेगी भारत में एंट्री; मिलेगी 6200mAh बैटरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें